कश्मीर को लेकर गृह मंत्रालय की बड़ी बैठक, क्या पूर्ण राज्य का दर्जा होगा बहाल?

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे (General Manoj Mukund Naravane…

News Nation Bureau | Edited By : Shravan Shukla | Updated on: 18 Feb 2022, 03:55:04 PM
Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credit: File)

highlights

अमित शाह की अध्यक्षता में हाई लेवल मीटिंग

मीटिंग में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मौजूद

एनएसए डोभाल के साथ अन्य शीर्ष अधिकारी भी मौजूद

नई दिल्ली:  

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने दिल्ली में बड़ी बैठक बुलाई है. ये बैठक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर बुलाई गई है. बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे. माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर शीर्ष अधिकारियों से चर्चा कर कोई निर्णय ले सकता है. बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर राज्य के दो हिस्से करते हुए लद्दाख को अलग कर दिया था और दोनों हिस्सों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था.

बैठक में शीर्ष अधिकारी शामिल

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा गृह मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा, जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाणे (General Manoj Mukund Naravane), राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (National Security Advisor) और अन्य अधिकारी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस में 38 दोषियों को फांसी की सजा, 11 को उम्रकैद

जम्मू-कश्मीर को लेकर बेहद अहम बैठक

ये बैठक जम्मू-कश्मीर को लेकर है. जिसमें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किये जाने पर भी बात होगी. बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिनों पहले भी कहा था कि उनकी सरकार जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने को प्रतिबद्ध है. सरकार इस बारे में लगातार काम कर रही है. और ऐसे ही उचित मौका होगा, सरकार इस बात की घोषणा कर देगी. ये बैठक उस घोषणा के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.




First Published : 18 Feb 2022, 03:55:04 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *