नई दिल्ली (UP Board Exam 2024). 29 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 दे रहे स्टूडेंट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर डेटशीट व लेटेस्ट अपडेट्स चेक कर सकते हैं. कल यानी 27 फरवरी, 2024 को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की गणित विषय की परीक्षा होगी (UP Board 10th Math Exam 2024).
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर विशेष सख्ती बरती जा रही है (UP Board Exam Centres). नकल व पेपर लीक जैसे मामलों को रोकने के लिए सेंटर्स पर खास प्रबंध किए गए हैं. अगर आप यूपी बोर्ड 10वीं मैथ विषय की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है (UP Board Exam Guidelines 2024). अगर आप यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 में एक छोटी सी भी गलती करेंगे तो उसके नंबर कट जाएंगे.
UP Board 10th Math Exam 2024: स्कोरिंग विषय में मिल सकते हैं पूरे नंबर
यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी. यूपी बोर्ड हाईस्कूल गणित का पेपर 27 फरवरी, 2024 को सुबह की पाली में यानी 8.30 बजे से 11.45 बजे तक आयोजित किया जाएगा. मैथ्स को सबसे स्कोरिंग विषय माना जाता है. अगर आपको सभी फॉर्मूले और स्टेप्स याद हैं तो मैथ्स पेपर में आसानी से पूरे नंबर स्कोर कर सकते हैं. जानिए कुछ टिप्स, जिनको दिमाग में फीड कर आप यूपी बोर्ड 10वीं मैथ विषय में बेहतर मार्क्स हासिल कर सकते हैं.
1- आप किसी भी क्लास में हों, अगर मैथ्स का एग्जाम दे रहे हैं तो सभी फाॅर्मलों का रिवीजन जरूर करें. आखिरी दिन सिर्फ नोट्स से तैयारी करें. कोई भी महत्वपूर्ण टॉपिक स्किप न करें.
2- 10वीं मैथ्स की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को पिछले साल के प्रश्न पत्र और इस साल के माॅडल पेपर से प्रैक्टिस करनी चाहिए. इससे यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम को समझने में मदद मिलेगी.
3- कोई भी प्रश्न जल्दबाजी में अटेंप्ट न करें. हर प्रश्न को अच्छी से पढ़ें और समझें. उसके बाद ही उसका जवाब लिखना शुरू करें. मैथ्स पेपर में हर अंक को स्पष्ट तौर पर लिखें.
4- यूपी बोर्ड 10वीं मैथ आंसर शीट पर रफ वर्क न करें. किसी तरह की ओवर राइटिंग या कटिंग करने से भी बचें. ऐसा करने पर आपके नंबर कट सकते हैं.
5- बोर्ड पेपर में हैंडराइटिंग पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि मैथ्स पेपर में हैंडराइटिंग का खास रोल नहीं है लेकिन इसमें भी स्पष्टता का ख्याल रखें.
ये भी पढ़ें:
90 दिनों में है UPSC परीक्षा, कैसे करें तैयारी? IAS ने बताया 3 महीने का प्लान
क्लास 1 में एडमिशन के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए? दाखिले से पहले जानें नए नियम
.
Tags: Maths Exam, UP Board, UP Board Exam
FIRST PUBLISHED : February 26, 2024, 09:25 IST