रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आदेश के अनुसार कल यानि के 15 मार्च से Paytm पेमेंट बैंक की सभी सेवाएं बंद हो जाएगी। इन सेवाओं में पैसे जमा करना, क्रेडिट लेनदेन और FASTag रिचार्ज करना शामिल है। इसी के साथ पेटीएम पेमेंट्स बैंक से होने वाले आपसी ग्राहक खातों के लेनदेन भी बंद हो जायेगा। आसान शब्दों में समझाए तो इसका मतलब यह है कि अगर आप किसी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक में पैसे ट्रांसफर कर रहें है तो वो ट्रांसेक्शन कैंसिल हो जाएगी।
आरबीआई ने फरवरी में बगैर नो-योर-कस्टमर (KYC) किये करोड़ो ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने का आरोप लगाते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहकों को 29 फरवरी तक अपने पैसे दूसरे बैंकों में ट्रांसफर करने के आदेश दिए थे। हालाँकि, बाद में आरबीआई ने पैसे ट्रांसफर करने की समयसीमा को 15 मार्च तक बढ़ा दिया था। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं पेटीएम पेमेंट बैंक के बंद हो जाने के बाद पेटीएम की किन-किन सर्विस पर असर पड़ेगा।
पैसे जमा करना : ग्राहक 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खातों में पैसे जमा नहीं कर पायेगें। इसका मतलब अगर आपकी सैलरी या सब्सिडी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में आती है तो रोक दी जाएगी।
UPI लेनदेन : उपयोगकर्ता 15 मार्च से यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) जैसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगें।
IMPS लेनदेन : उपयोगकर्ता 15 मार्च से इमीडियेट पेमेंट सर्विस जैसी सुविधा का लाभ अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से नहीं ले पाएंगे।
Paytm wallet : उपयोगकर्ता 15 मार्च से पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से पेटीएम वॉलेट में पैसे जमा या ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे। अगर आपके वॉलेट में पैसे पहले से जमा है तो उनका इस्तेमाल लेनदेन और भुगतान के लिए कर सकते हो।
FASTag सम्बंधित : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अपने एक बयान में कहा है कि अगर आपका फास्टैग पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी किया गया है तो आप उसको रिचार्ज नहीं कर पाएंगें। इसके लिए आपको किसी और बैंक द्वारा जारी नया फास्टैग ही लेना पड़ेगा।
NCMC कार्ड : अगर आपके पास पेटीएम पेमेंट्स बैंक द्वारा जारी कोई नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) कार्ड है तो आप उसमे टॉप अप और रिचार्ज नहीं कर पाएंगें।
व्यापारियों के लिए : जो व्यापारी पेटीएम क्यूआर कोड, पेटीएम साउंडबॉक्स या पेटीएम पीओएस (POS) जैसी सुविधा का उपयोग करते है तो वे 15 मार्च के बाद से भी भुगतान स्वीकार कर पायेगें, यदि लेनदेन या पैसे को ट्रांसफर किसी अन्य बैंक के अकाउंट से हो रहा है।
पैसे निकलना और ट्रांसफर करना : उपयोगकर्ता अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक अकाउंट से पैसे निकलने और ट्रांसफर जैसे काम कर सकते है क्योंकि साझेदार बैंकों से रिफंड, जीत और कैशबैक की प्रक्रिया की जाएगी।