परमजीत कुमार/देवघर: सनातन धर्म में कार्तिक माह का विशेष महत्व है. कार्तिक महीना विष्णु भगवान को सबसे प्रिय है, इसलिए इसे पवित्र महीना माना जाता है. इसी माह में श्री हरि चार माह की निद्रा के बाद जागते हैं. आश्विन पूर्णिमा के समाप्त होते ही कार्तिक महीने की शुरुआत हो जाती है. कार्तिक के महीने में ही मांगलिक कार्य जैसे शादी-विवाह, मुंडन आदि की शुरुआत होती है.
इस महीने में विष्णु पूजन के साथ धन की देवी लक्ष्मी और तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व बताया गया है. कार्तिक महीने में स्नान दान और उपवास रखने का भी खास महत्व है. कार्तिक के महीने में करवा चौथ, दीपावली से लेकर छठ पूजा तक के बड़े-बड़े पर्व और व्रत होते हैं. ऐसे में देवघर के ज्योतिषाचार्य ने कार्तिक माह की महिमा और उससे जुड़े कुछ उपाय बताए हैं.
जानें कार्तिक माह की महिमा
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि आश्विन पूर्णिमा के समाप्त होते ही कार्तिक माह की शुरुआत हो जाती है. इस साल 29 अक्टूबर से कार्तिक का महीना शुरू हो रहा है और समापन कार्तिक पूर्णिमा के साथ होगा. जिस तरह भगवान शिव को सावन का महीना अति प्रिय है, ठीक उसी तरह कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को अति प्रिय है. इस महीने में जातक जो भी व्रत करते हैं भगवान विष्णु की कृपा से उनकी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं. कार्तिक के महीने में ही भगवान विष्णु मत्स्य अवतार लेकर जल में रहे थे, इसलिए जो भी जातक नदी मे स्नान करता है उसको मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इन सब्जियों का सेवन न करें
जिस तरह सावन में तामसिक भोजन वर्जित रहता है. ठीक उसी तरह कार्तिक के महीने में भी तामसिक और कई तरह की सब्जियां भी खाना वर्जित माना गया है. जैसे मीट-मांस का सेवन बिलकुल न करें. सब्जियों में कद्दू, बैंगन, साग, प्याज और लहसुन बिलकुल न खाएं, नहीं तो अशुभ प्रभाव पड़ता है.
इस महीने ये काम जरूर करें
कार्तिक महीना भगवान विष्णु का महीना माना जाता है. पूरे कार्तिक महीने में नदी में स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा प्रतिदिन करनी चाहिए. साथ ही कार्तिक के महीने में तुलसी का बहुत बड़ा महत्व है. तुलसी में जल पूरे कार्तिक महीने देने से सभी प्रकार के कष्ट समाप्त हो जाते हैं. साथ ही सुबह खाली पेट तुलसी का पत्ता खाने से सभी प्रकार के रोग भी समाप्त हो जाते हैं. कार्तिक महीने में दान अवश्य करें जैसे अन्न, वस्त्र, तिल, दीपक, आंवला इससे माता लक्ष्मी प्रसन्न होंगी और धन की प्राप्ति होगी.
रोज जलाएं 5 दीपक
कार्तिक माह में रोज शाम को भगवान विष्णु के नाम से अपने घर में पूजा स्थान पर, तुलसी माता के पास, घर के मुख्य दरवाजे के दोनों और घर के ईशान कोण पर घी का दीपक जरूर जलाएं. इससे घर में समृद्धि का वास होता है और माता लक्ष्मी की कृपा मिलती है.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Kartik purnima, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 06:46 IST