शक्ति सिंह/कोटा. राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर (RPSC) की ओर से रविवार 7 जनवरी को सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए तृतीय प्रश्न पत्र परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए शहर के 64 केंद्र बनाए गए है. 32 सरकारी व 32 निजी स्कूलों में बनाएं गए केंद्रों पर 21 हजार 147 अभ्यर्थी नामांकित है.
ऐसे में राजस्थान रोडवेज ने 7 जनवरी को होने वाली सहायक आचार्य, पुस्तकालयाध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत दी है. इस दिन होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी साधारण और एक्सप्रेस बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे. जो अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे, उन्हें रोडवेज बसों में यात्रा करते वक्त प्रवेश पत्र के साथ कोई भी फोटो युक्त पहचान पत्र अपने साथ रखना होगा. तभी उन्हें बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी ऐसा नहीं करने पर यात्रियों को टिकट का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक फ्री यात्रा की सुविधा मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- शेखावाटी में कल से एक्टिव होगा लोकल चक्रवात, 9 जनवरी तक छाए रहेंगे बादल, ठंड से लोगों का बुरा हाल
इंटरनेट रहेगा बंद, इन चीजों पर होगा प्रतिबंध
सम्भागीय आयुक्त ने रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक शहर के सभी थाना क्षेत्र में इंटरनेट अस्थायी रूप से बंद करने के आदेश जारी किए है. परीक्षा केन्द्रों पर जिन अधिकारी और कार्मिकों की ड्यूटी है. उनको भी किसी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी. परीक्षा प्रक्रिया के हर चरण की वीडियोग्राफी की जाएगी. हर केंद्र पर दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं. 11 बजे के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हर तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल, कैलकुलेटर, घड़ी इत्यादि पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परीक्षार्थी को सामान्य गर्म कपड़े पहन कर आने की अनुमति होगी. सिटी एसपी शरद चौधरी ने बताया कि एग्जाम सेंटर के बाहर 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर अलग से जाप्ता रहेगा. कुल 750 पुलिसकर्मी नजर रखेंगे. 40 मोबाइल टीमें भी बनाई गई है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को यूआईटी ऑडिटोरियम प्रशिक्षण हुआ. जिसमें संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह, कलेक्टर एमपी मीना, सिटी एसपी शरद चौधरी ने परीक्षा के पर्यवेक्षकों, सतर्कता टीम और कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए.
.
Tags: Education news, Exam, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 24:02 IST