परमजीत कुमार/देवघर. काल भैरव भगवान शिव का रौद्र रूप माने गए हैं. मान्यता है कि जो भक्त महादेव के इस रूप की पूजा करता है, उसको सभी तरह के शारीरिक कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. काल भैरव की जयंती मार्गशीर्ष महीने की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. काल भैरव की पूजा करने से विशेष कार्यों में सफलता मिलती है. आप भी काल भैरव की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो कालाष्टमी पर राशि अनुसार मंत्र का जाप करें.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि हर महीने कालाष्टमी शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. वहीं मार्गशीर्ष महीने की कालाष्टमी यानी काल भैरव जयंती 5 दिसंबर को मनाई जाएगी. इस दिन भगवान शिव के रौद्र रूप यानी काल भैरव की पूजा की जाती है. रोगों और कष्टों से मुक्ति के लिए इस दिन काल भैरव की विशेष पूजा की जाती है.
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि तंत्र-मंत्र में रुचि रखने वाले और सीखने वाले साधक कालाष्टमी के दिन काल भैरव की गुप्त उपासना करते हैं. ऐसी उपासना में मंत्रों का बहुत बड़ा महत्व होता है. अगर सामान्य भक्त भी अपनी राशि के अनुसार काल भैरव के मंत्रों का जाप करें, तो उनके जीवन में सभी तरह की समस्याओं का निवारण हो जाएगा.
कालाष्टमी पर राशि के अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
– मेष राशि वाले ‘ॐ महारूपाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– वृषभ राशि वाले ‘ॐ सर्वभूततने नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– मिथुन राशि वाले ‘ॐ महाक़्याय नमः’ मंत्र का जाप 108 बार करें.
– कर्क राशि वाले ‘ॐ स्वयं भूताय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– सिंह राशि वाले ‘ॐ महाबलाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– कन्या राशि वाले ‘ॐ विश्वरूपाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– तुला राशि के जातक ‘ॐ सर्वकमाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– वृश्चिक राशि वाले ‘ॐ कालयोगिने नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– धनु राशि वाले ‘ॐ भगवते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– मकर राशि वाले ‘ॐ शमशानवसीने नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– कुंभ राशि वाले ‘ॐ सर्वकराये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
– मीन राशि वाले ‘ॐ प्रवृतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Deoghar news, Kaal Bhairav, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 15:12 IST