रिपोर्ट- एजाज अहमद
गिरिडीह. झारखंड के गिरिडीह जिले के झंडा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा का 51वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के अलावा मुख्य अतिथि के रूप में कल्पना सोरेन भी शामिल हैं. बता दें, कल्पना सोरेन ने आज ही पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सार्वजनिक राजनीतिक जीवन की शुरुआत की है. यहां की जनता को पहली बार संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन भावुक हो उठी और रोने लगी. कल्पना सोरेन की राजनीति में सक्रिय रूप से एंट्री पर गिरिडीह की जनता ने ताली बजाकर उनका अभिनंदन किया.
इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि 4 मार्च को पार्टी का स्थापना दिवस है और 3 मार्च को मेरा बर्थडे था. अपने बर्थडे के अवसर पर जेल में जाकर हेमंत सोरेन से मिली जहां पर उन्होंने हिम्मत दी और अपनी आवाज बनकर लोगों के बीच जाने की सलाह दी. इसके बाद हमने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और इसके लिए मैंने ऐतिहासिक जगह गिरिडीह को चुना है.
भावुक होकर कल्पना बोलीं- सास-ससुर तबीयत खराब
इस दौरान कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन की कोई गलती नहीं है लेकिन गरीब, आदिवासी और अल्पसंख्यकों के लिए काम करने की वजह से उन्हे फर्जी मुकदमे में जेल डाल दिया है. वहीं उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन की गलती सिर्फ इतनी है कि केन्द्र से अपना अधिकार मांगा था. कल्पना ने भावुक होकर कहा कि ससुर शिबू सोरेन की तबीयत बहुत ही खराब है. वहीं सासू मां की भी तबीयत खराब है. ऐसी विषम परिस्थितियों में मैं उन दोनों का आशीर्वाद लेकर आप लोगों के बीच आई हूं और अब आदिवासी, गरीब और अल्पसंख्यकों की आवाज बनूंगी.
सक्रिय रूप से राजनीति में भूमिका निभाएंगी कल्पना सोरेन
इस दौरान कल्पना सोरेन का भाषण सुनने के लिए हजारों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा है. गांडेय के पूर्व विधायक सरफराज अहमद ने भी भाषण में कह दिया कि विधानसभा की सीट कल्पना सोरेन के लिए छोड़ा है और मैं कल्पना सोरेन को अपना आशीर्वाद दे दिया हूं. हमारी विरासत को कल्पना सोरेन और मजबूती से आगे बढ़ाएंगी. वहीं इससे पहले कल्पना सोरेन ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ससुर शिबू सोरेन और सास रूपी सोरेन से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया था. वहीं कल्पना सोरेन ने जेल में जाकर पति हेमंत सोरेन से भी मुलाक़ात की है. अब ऐसे में यह माना जा रहा है कि कल्पना सोरेन अब सक्रिय रूप से झारखंड की राजनीति में अपनी भूमिका निभाएंगी.
.
Tags: Jharkhand news, JMM, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : March 4, 2024, 17:38 IST