कल्कि धाम शिलान्यास: पीएम दौरे से पहले सीएम योगी आ सकते हैं संभल, जोरशोर से तैयारियां करवाई जा रही पूरी

Kalki Dham foundation stone laying: CM Yogi may come before PM visit, preparations are being done full swing

पीएम मोदी और सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 12 या 13 फरवरी को संभल जिले के ऐंचोड़ा कंबोह आ सकते हैं। 19 फरवरी को श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आने से पहले मुख्यमंत्री व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ऐंचोड़ा कंबोह आएंगे।

पुलिस-प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री के आने की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है लेकिन तैयारियां जोरों से कराई जा रही हैं। इसी के तहत अधिकारियों ने दो स्थानों का निरीक्षण कर हेलीपैड बनवाना शुरू कर दिया है। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी के दौरे को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।

इसके लिए अधिकारियों ने श्री कल्कि धाम परिसर का निरीक्षण किया। पहली फरवरी को श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर शिलान्यास का निमंत्रण पत्र दिया था। प्रधानमंत्री ने निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से शिलान्यास कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर आभार जताया था। 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *