कलेक्टर ऑफिस में मचा हंगामा, जब दूल्हा-दुल्हन बनकर ‘फेरे’ लेने पहुंचा दंपति

मोहन ढाकले/बुरहानपुर :मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक अजीब मामला सावन आया है. 7 महीने से मुख्यमंत्री निकाह योजना का लाभ नहीं मिलने पर दुल्हा दुल्हन के वेश में दंपति कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करने के पहुंचे. यह नजारा देख उनको हर कोई देता ही रह गया.

नागझिरी क्षेत्र में रहने वाले दुल्हे नईमद्दीन का विवाह क्षेत्र में रहने वाली यास्मीन बानो से खकनार जनपद पंचायत क्षेत्र में 21 जून 2023 को हुआ था. लेकिन सात माह हो जाने के बावजूद भी आज तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. इसलिए वह सरकारी कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. दूल्हा दुल्हन का कहना है कि हमने पंचायत से लेकर तो जनपद पंचायत में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है.

दूल्हा दुल्हन ने दी जानकारी
दूल्हे नईमद्दीन और दुल्हन यासमीन बानो से जब लोकल 18 से कहा  कि 21 जून 2023 को जनपद पंचायत खकनार में मुख्यमंत्री विवाह एवं निकाय योजना के अंतर्गत मेरा विवाह हुआ था. हमने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन किया. हमारा प्रशासन की ओर से विवाह भी संपन्न कराया गया. लेकिन आज 7 महीने हो गए हैं, हमको योजना का लाभ नहीं मिला है. हम दर दर की ठोकरे खा रहे हैं. अफसर हमको गुमराह कर रहे हैं. इसलिए आज हमने कलेक्टर से लिखित में शिकायत की है.

डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान ने दी जानकारी
 इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर वीर सिंह चौहान से बात की तो उन्होंने बताया कि दूल्हा दुल्हन ने योजना का लाभ नहीं मिलने शिकायत की है. इसको लेकर जांच हो रही हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *