कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलते ही डबडबाई बेटे की आंखें, जानें 36 साल के इंतजार को लेकर क्या बोले

समस्तीपुर. भारत सरकार के द्वारा समाजवाद का झंडा बुलंद करने वाले गुदरी के लाल पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत देश के सबसे बड़े सम्मानों में से एक भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के बाद पूरे बिहार में खुशी की लहर देखने को मिल रही है. आम से लेकर खास सभी भारत सरकार को इसके लिए बधाई दे रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जननायक स्व. कर्पूरी ठाकुर समस्तीपुर जिले के पितौझिया गांव के रहने वाले थे,जो वर्तमान में कर्पूरी ग्राम के नाम से जाना जाता है.

24 जनवरी को महान समाजवादी नेता का जन्मदिन है और यह सम्मान और खास इसलिए हो जाता है  क्योंकि यह वर्ष उनका जन्म शताब्दी वर्ष है.भारत सरकार के द्वारा इसकी घोषणा किए जाने के बाद उनके परिवार में भी काफी खुशी देखने को मिल रही है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर के पुत्र और राज्यसभा के सांसद रामनाथ ठाकुर ने यह सम्मान मिलने पर प्रसन्नता व्यक्ति की है. उन्होंने कहा कि पिछले 36 साल से लगातार उनके द्वारा भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी लेकिन उनके मांगों पर किसी के द्वारा विचार नहीं किया गया और आज उनके जन्म शताब्दी वर्ष जब सभी मान रहे हैं.

उनके जन्मदिन से एक दिन पूर्व उन्हें भारत सरकार के द्वारा यह सम्मान दिया गया उसके लिए वह भारत सरकार को बधाई देते हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं. इस खास मौके पर रामनाथ ठाकुर के परिवार के सदस्य एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुशियों का इजहार किया. जननायक के जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके पैतृक गांव पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. इस मौके पर सर्वप्रथम प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया जाएगा.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *