पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महान समाजवादी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के केंद्र सरकार के निर्णय पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है. सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को सही बताया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला ये सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा.
नीतीश कुमार ने कहा कि वह हमेशा से स्व. कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न देने की मांग करते रहे हैं. आज कर्पूरी ठाकुर जी को दिए जाने वाले इस सम्मान से उन्हें खुशी मिली है और जेडीयू की वर्षो पुरानी मांग पूरी हुई है. बता दें, कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद बिहार के तमाम लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. बता दें, बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर पिछड़े वर्गों के हितों की वकालत करने के लिए जाने जाते थे. 17 फरवरी, 1988 को उनका निधन हो गया था. केंद्र सरकार की तरफ से यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जबकि एक दिन बाद 24 जनवरी को ही जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती है.
पीएम मोदी ने कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ दिये जाने की घोषणा पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने सामाजिक न्याय के प्रतीक महान जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है और वह भी ऐसे समय में जब हम उनकी जन्मशती मना रहे हैं. यह प्रतिष्ठित सम्मान हाशिये पर पड़े लोगों के लिए एक चैंपियन और समानता और सशक्तिकरण के समर्थक के रूप में उनके स्थायी प्रयासों का एक प्रमाण है.”
.
Tags: Nitish kumar, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 21:24 IST