कर्पूरी ठाकुर के बेटे से PM नरेंद्र मोदी ने की बात, सपिरवार दिल्ली आने का दिया न्योता

समस्तीपुर. बड़ी खबर बिहार से है जहां पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के एलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके परिवार के लोगों से भी बात की है. पीएम ने फोन पर कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर से बात की. इस दौरान पीएम ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलने पर बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने कर्पूरी ठाकुर के पुत्र रामनाथ ठाकुर को सपरिवार अपने आवास पर आने का निमंत्रण भी दिया. कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जो कि राज्यसभा सांसद हैं ने बताया कि मैंने पीएम को इस फैसले लिए धन्यवाद कहा. पीएम ने बातचीत के दौरान कहा कि आपलोग 26 जनवरी के बाद सपरिवार दिल्ली आइए, मैं आपलोगों से मिलूंगा. पिता को मरणोपरांत मिलने वाले इस सम्मान पर रामनाथ ठाकुर ने कहा कि 36 सालों तक चली इस मांग को आज पूर्ण किया गया है.

उन्होंने कहा कि पिछले 36 साल से लगातार उनके द्वारा भारत रत्न देने की मांग की जा रही थी लेकिन उनके मांगों पर किसी के द्वारा विचार नहीं किया गया और आज उनके जन्म शताब्दी वर्ष जब सभी मान रहे हैं. उनके जन्मदिन से एक दिन पूर्व उन्हें भारत सरकार के द्वारा यह सम्मान दिया गया उसके लिए वह भारत सरकार को बधाई देते हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं.

मालूम हो कि बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को मंगलवार की देर रात भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किए जाने का फैसला सरकार ने लिया है. भारत सरकार की फैसले के बाद बिहार सरकार में सियासी हलचल मच गई है

Tags: Bihar News, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *