कर्नाटक सरकार ने गोभी मंचूरियन और कॉटन कैंडी में कृत्रिम रंगों के इस्तेमाल पर लगाई रोक

Gobi Manchurian and Cotton Candy

प्रतिरूप फोटो

ANI

राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग ने कहा कि गोभी मंचूरियन और हवा मिठाई के नमूने समूचे राज्य से इकट्ठा किए गए और प्रयोगशालाओं में उनका विश्लेषण किया गया।

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को राज्य में गोभी मंचूरियन और हवा मिठाई (कॉटन कैंडी) में कृत्रिम रंगों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी। सार्वजनिक स्वास्थ्य, विशेषकर बच्चों पर कृत्रिम रंगों के प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। राज्य सरकार के खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता विभाग ने कहा कि गोभी मंचूरियन और हवा मिठाई के नमूने समूचे राज्य से इकट्ठा किए गए और प्रयोगशालाओं में उनका विश्लेषण किया गया। 

परीक्षणों के नतीजों के आधार पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने गोभी मंचूरियन को तैयार करने में किसी भी कृत्रिम रंग का इस्तेमाल बंद करने का आदेश दिया है। हवा मिठाई के मामले में खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने निर्धारित सीमा से अधिक मात्रा में कृत्रिम रंग के उपयोग और रोडामाइन बी जैसे रंगों एवं अन्य कृत्रिम रंगों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों ने कहा कि खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम – 2006 के नियम 59 का उल्लंघन पाए जाने पर विभाग अदालत में मामला दायर कर सकता है। 

इसमें दोषी पाए जाने पर सात साल से लेकर आजीवन कारावास और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। कर्नाटक सरकार ने इस आदेश में कहा कि भोजन में कृत्रिम रंगों के लंबे समय तक उपयोग और इसके सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। लिहाजा लोगों को खानपान में किसी भी कृत्रिम रंग का उपयोग न करने या सीमित मात्रा में उपयोग करने की सलाह दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *