
X
मंगलुरु के अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश ने को बताया कि सोमवार को दिन के समय कंकनाडी पुलिस थाने को सूचना मिली कि कुलशेखर मोहल्ले में उमाशंकरी नामक महिला अपने ससुर पद्मनाभ सुवर्ण को छड़ी से पीट रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
मंगलुरु। कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने बुजुर्ग ससुर को छड़ी से पीटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंगलुरु के अपर पुलिस उपायुक्त दिनेश ने को बताया कि सोमवार को दिन के समय कंकनाडी पुलिस थाने को सूचना मिली कि कुलशेखर मोहल्ले में उमाशंकरी नामक महिला अपने ससुर पद्मनाभ सुवर्ण (87) को छड़ी से पीट रही है जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि सुवर्ण की बेटी प्रिया की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 324 (खतरनाक हथियार या अन्य साधन से स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महिला को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया और मामले में जांच जारी है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़