कर्ज से जल्द पाना चाहते हैं मुक्ति..तो इस स्त्रोत का पाठ करें,जल्द दिखेगा असर!

शुभम मरमट/उज्जैन. कर्ज का बोझ जीवन भर परेशान करता है. कई बार लाख कोशिशों के बाद भी कर्ज से मुक्ति पाना मुश्किल होता है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पाठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपको जल्द ही कर्ज से छुटकारा मिल सकता है.

पंडित भोला शास्त्री का कहना है कि इस एक पाठ से व्यक्ति न सिर्फ कर्ज से मुक्ति पाता है, बल्कि उसकी आर्थिक स्थिति भी सुधरने लगती है और उसके पास पैसा टिकने लगता है. परिश्रम करने के बाद भी पैसा टिक नहीं पा रहा है और व्यक्ति हर दिन कर्जे और अधिक बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ऋणमोचक मंगल स्रोत का पाठ करना अत्यधिक लाभदायक है. इस पाठ को करने से ऋण संबंधित बाधा जल्दी समाप्त होती हैं. आइए जानते हैं वो पाठ…

ऋण मोचन मंगल स्तोत्र
मङ्गलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रदः ।
स्थिरासनो महाकयः सर्वकर्मविरोधकः ॥

लोहितो लोहिताक्षश्च सामगानां कृपाकरः ।
धरात्मजः कुजो भौमो भूतिदो भूमिनन्दनः॥

अङ्गारको यमश्चैव सर्वरोगापहारकः ।
व्रुष्टेः कर्ताऽपहर्ता च सर्वकामफलप्रदः॥

एतानि कुजनामनि नित्यं यः श्रद्धया पठेत् ।
ऋणं न जायते तस्य धनं शीघ्रमवाप्नुयात् ॥

धरणीगर्भसम्भूतं विद्युत्कान्तिसमप्रभम् ।
कुमारं शक्तिहस्तं च मङ्गलं प्रणमाम्यहम् ॥

स्तोत्रमङ्गारकस्यैतत्पठनीयं सदा नृभिः ।
न तेषां भौमजा पीडा स्वल्पाऽपि भवति क्वचित् ॥

अङ्गारक महाभाग भगवन्भक्तवत्सल ।
त्वां नमामि ममाशेषमृणमाशु विनाशय ॥

ऋणरोगादिदारिद्रयं ये चान्ये ह्यपमृत्यवः ।
भयक्लेशमनस्तापा नश्यन्तु मम सर्वदा ॥

अतिवक्त्र दुरारार्ध्य भोगमुक्त जितात्मनः ।
तुष्टो ददासि साम्राज्यं रुश्टो हरसि तत्ख्शणात् ॥

विरिंचिशक्रविष्णूनां मनुष्याणां तु का कथा ।
तेन त्वं सर्वसत्त्वेन ग्रहराजो महाबलः ॥

पुत्रान्देहि धनं देहि त्वामस्मि शरणं गतः ।
ऋणदारिद्रयदुःखेन शत्रूणां च भयात्ततः ॥

एभिर्द्वादशभिः श्लोकैर्यः स्तौति च धरासुतम् ।
महतिं श्रियमाप्नोति ह्यपरो धनदो युवा ॥

Tags: Dharma Aastha, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Ujjain Mahakal, Ujjain news

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *