नवादा. बिहार के नवादा में एक युवा व्यवसायी ने खुदकुशी कर ली है. मामला शहर के वीआईपी कॉलोनी स्थित कृष्णा गार्डन होटल से जुड़ा है जहां व्यवसायी ऋषि कुमार का शव कमरे से बरामद हुआ है. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. प्रथम दृष्टायर्थ ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. युवक की पहचान पार नवादा स्थित तेली टोला निवासी बिनोद कुमार आर्य के बड़े बेटे के रूप में हुई है. कमरे की बुकिंग ऋषि के द्वारा ओयो एप्प से की गई थी.
जानकारी के मुताबिक चेकआउट टाइम पूरा होने के बाद होटलकर्मियों को शक हुआ तो इसकी खबर स्थानीय पुलिस को दी गयी, जहां पुलिस ने होटल का कमरा तोड़कर उसकी लाश बरामद की. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट और उसका मोबाइल फोन बरामद किया है. सूत्रों से जानकारी के मुताबिक पैसे के दबाव के कारण ही ऋषि ने आत्महत्या की है. घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गयी जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ऋषि को देखने के लिए परिजन, दोस्त और दुकानदार अस्पताल पहुंचने लगे. मृतक के भाई बिट्टू की मानें तो ऋषि का करीब ढाई करोड़ रुपया दोस्तों ने ही ठग लिया था. साझा का व्यवसाय के लिए दोस्तों ने उससे रुपए लिए थे. कोयला डंप करने और बेचने के लिए 2 करोड़ 90 लाख रुपए उसने नवादा के प्रसाद बिगहा निवासी अपने दोस्त अजीत कुमार सिन्हा पिता राम चंद्र सिन्हा और अजीत के पहचान वाले पटना के चौबा लाल लेन, नवाब बहादुर रोड, खजकेला निवासी मनीष कुमार पिता श्याम नंदन लाल को दिया था.
दोनों रुपये वापस नहीं कर रहे थे. संभवतः धंधा भी शुरू नहीं हो रहा था, ऐसे में परेशान ऋषिकेश ने सुसाइड कर लिया. वैसे पूरी घटना का सच क्या है, पुलिस का ऑफिसियल बयान आना बाकी है. इस केस के बारे में भी आशंका जताई जा रही है कि 3 करोड़ रुपए ऋषिकेश के अपने नहीं थे. कहीं से उधार या सूद ब्याज पर लेकर ही उसने अजीत और मनीष को दिए थे. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
.
Tags: Bihar News, Crime News, Nawada news, Suicide
FIRST PUBLISHED : November 8, 2023, 13:58 IST