- Hindi News
- Business
- Business Events Today, Share Market, Petrol Diesel, Crude Oil, Claudia Goldin, India Gets 5th Set Of Swiss Bank Account Details
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कल की बड़ी खबर नोबेल प्राइज से जुड़ी रही। अमेरिका की क्लॉडिया गोल्डिन को मार्केट में महिलाओं के कामकाज और उनके योगदान को बेहतर तरह से समझाने के लिए इकोनॉमिक्स का नोबेल प्राइज मिला है। वहीं भारत को स्विस बैंक अकाउंट डिटेल्स का 5वां सेट मिला है। इसके अलावा एक खबर सोने-चांदी से जुड़ी रही। इजराइल-हमास जंग के कारण सोना करीब 800 रुपए महंगा हो गया है।
कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…
- इजराइल-हमास जंग का असर दुनियाभर के मार्केट में दिख रहा है। आज 10 अक्टूबर को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुल सकते हैं। वहीं, ग्लोबल टेंशन से सोना-चांदी को सपोर्ट मिला है। ऐसे में इनकी कीमतों में और तेजी दिख सकती है।
- पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल, दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
- इजराइल पर हमास के हमले के बाद से कच्चे तेल में तेजी देखी जा रही है। आज भी यह तेजी बरकरार रह सकती है। सोमवार के कारोबार में ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमतें 3 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बढ़कर 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंच गई हैं।
- न्यू जनरेशन टाटा हैरियर और सफारी आज लॉन्च होंगी। कंपनी का लॉन्चिंग इवेंट रात 8 बजे शुरू होगा। दोनों SUV की बुकिंग 25,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ की जा रही है। हैरियर और सफारी दोनों एक जैसे डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आएंगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. क्लॉडिया गोल्डिन को इकोनॉमिक्स का नोबेल: लेबर मार्केट में महिलाओं के योगदान को सामने लाईं; अमर्त्य सेन ये सम्मान पाने वाले इकलौते भारतीय
अमेरिका की क्लॉडिया गोल्डिन को इकोनॉमिक्स का नोबेल प्राइज मिला है। उन्हें मार्केट में महिलाओं के कामकाज और उनके योगदान को बेहतर तरह से समझाने के लिए ये सम्मान दिया गया। कमेटी ने लेबर मार्केट में गोल्डिन के रिसर्च को बेहतरीन माना है। उनकी रिसर्च में लेबर मार्केट में महिलाओं के साथ हो रहे पक्षपात और उनकी कमाई को लेकर जानकारी दी गई है।
गोल्डिन ने 200 साल के आंकड़ों को स्टडी कर अपनी रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें उन्होंने ये बताया कि जेंडर का रोजगार और कमाई पर क्या असर पड़ता है। गोल्डिन की रिसर्च के मुताबिक, मार्केट में महिलाओं के योगदान में सीधी बढ़ोतरी नहीं आई। इसकी जगह ये शुरुआती दौर में घटा और अब बढ़ रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
2. भारत को मिला स्विस अकाउंट डिटेल्स का 5वां सेट: इसमें नाम-पते से लेकर अकाउंट बैलेंस तक की जानकारी; मनी लॉन्ड्रिंग जांच में मिलेगी मदद
भारत को स्विस बैंक अकाउंट डिटेल्स का 5वां सेट मिला है। ऐनुअल ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ इन्फॉर्मेशन (AEOI) के तहत स्विटजरलैंड ने 104 देशों के साथ लगभग 36 लाख फाइनेंशियल अकाउंट की डिटेल्स शेयर की है। भारत को AEOI के तहत स्विटजरलैंड से पहला ब्योरा सितंबर 2019 में मिला था, जब उसने 75 देशों के साथ सूचना साझा की थी।
भारत के साथ शेयर की गई डिटेल्स सैकड़ों फाइनेंशियल अकाउंट से जुड़ी है, जिसमें मल्टीपल अकाउंट भी शामिल हैं। इस डेटा का इस्तेमाल टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग जैसे गलत कामों की जांच में किया जाएगा। यह एक्सचेंज पिछले महीने हुआ था और इन्फॉर्मेशन का अगला सेट स्विटजरलैंड सितंबर 2024 में शेयर करेगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
3. हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन के खिलाफ FIR की खबर:कंपनी ने कहा- पवन मुंजाल का नाम FIR में नहीं, जालसाजी का आरोप लगा था
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर का कंपनी ने खंडन किया है। कंपनी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों को दी जानकारी में बताया कि FIR में कंपनी से जुड़े किसी भी अधिकारी का नाम नहीं है।
हीरो मोटोकॉर्म ने ने कहा, कंपनी और उसके आधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की खबर के मामले में वो कहना चाहती है कि ये केस 2009-2010 का है और असंतुष्ट सर्विस प्रोवाइडर ब्रेन्स लॉजिस्टिक्स से जुड़ा है। इसके प्रमोटर – रूप दर्शन पांडे है।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कंपनी के अधिकारी का नाम शामिल किया है, लेकिन एफआईआर में कंपनी के किसी अधिकारी का नाम नहीं है। 2013 में हीरो मोटोकॉर्प ने भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामला न्यायालय में चल रहा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
4. करीब 800 रुपए महंगा हुआ सोना: ये 57,332 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी भी 69 हजार के करीब पहुंची
सोमवार (9 अक्टूबर) को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के दाम 793 रुपए चढ़कर 57,332 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। वहीं 18 कैरेट सोने की कीमत 42,999 रुपए हो गई है। चांदी की कीमत में भी 1,398 रुपए तेजी देखने को मिली, ये 68,493 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले शुक्रवार को ये 67,095 रुपए पर थी।
HDFC सिक्योरिटीज के हेड (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने कहा कि इजराइल और हमास की जंग के चलते ग्लोबल टेंशन बढ़ गई है, और इससे सोना-चांदी को सपोर्ट मिल रहा है। जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता की स्थिति बनती है तो लोग सोने में निवेश बढ़ा देते हैं। उनको लगता है कि सोने से उन्हें सुरक्षा मिलेगी और उसकी कीमत नहीं घटेगी। इसकी वजह से आने वाले दिनों में सोने-चांदी की मांग बढ़ सकती है। इससे सोना 58 हजार और चांदी 70 हजार तक जा सकती है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
5. न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड हिमायलयन 452 का फर्स्ट लुक जारी: बाइक में न्यू डिजाइन LED हेडलैंप और फ्यूल टैंक, हीरो एक्सपल्स 440 से मुकाबला
रॉयल एनफील्ड ने न्यू जनरेशन हिमालयन 452 का ऑफिशियली फर्स्ट लुक जारी किया। कंपनी की ये बाइक टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट की जा चुकी है। न्यू जनरेशन हिमालयन पूरी तरह से नई मोटरसाइकिल है, लेकिन कई बार चेंजेस के बावजूद बाइक का ओवरऑल लुक अपने फर्स्ट जनरेशन एडिशन की तरह ही नजर आता है।
बाइक को 2.50 लाख रुपए की एक्सशोरूम कीमत पर 1 नवंबर को लॉन्च किया जा सकता है। ये इंडियन मार्केट में KTM 390 एडवेंचर जैसी ADV स्टाइल वाली बाइकों को टक्कर देगी। इसके अलावा हीरो की अपकमिंग बाइक एक्सपल्स X440 से इसका कड़ा मुकाबला होगा।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें…
कम टैक्स ब्रैकेट में हैं तो टैक्स-सेविंग FD फायदेमंद: इस पर मिल रहा 7.25% तक का ब्याज, समझें निवेश का पूरा गणित
यदि आपने अब तक टैक्स प्लानिंग शुरू नहीं की है तो अभी इसकी शुरुआत कर दीजिए। वजह साफ है, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए टैक्स बचाने वाले निवेश की आखिरी तारीख 31 मार्च अब 6 महीने से भी कम दूर है। ऐसे करदाता जो निवेश में रिस्क नहीं लेना चाहते और कम टैक्स ब्रैकेट में आते हैं, वे टैक्स-सेविंग FD पर विचार कर सकते हैं।
असल में पिछले वित्त वर्ष से अब तक रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 6 बार बढ़ाकर 6.50% कर दी है। इससे लोन लेना तो महंगा हो गया है, लेकिन साथ ही FD पर ब्याज दरें भी बढ़ गई हैं। टैक्स-सेविंग FD पर ब्याज दरें 7% से ऊपर निकल गई हैं। पहले ये 5% के करीब थीं। ऐसे में यहां हम आपको टैक्स-सेविंग FD के बारे में बता रहे हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…
अब कल (9 अक्टूबर) के मार्केट का हाल भी जान लीजिए…
कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…