शशिकांत ओझा/पलामू. इंटर के बाद अपने फ्यूचर को लेकर कन्फ्यूज हो रहे हैं, तो यहां आपको निशुल्क सलाह मिलेगी. जहां आप आपने एकेडमिक से लेकर करियर तक की जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको बस व्हाट्सएप पर मैसेज करना होगा, जिसके बाद खुद ब खुद आपके इंट्रेस्ट के आधार पर एकेडमिक और करियर काउंसलिंग की जाएगी.
कहते हैं किशोरावस्था में युवक युवती के सपने और उन्हें पूरा करने की उड़ान की शुरआत होती है, मगर उचित मार्गदर्शन के अभाव में वो उन्हें पूरा नहीं कर पाते, लेकिन अब उनके सपनों को पूरा करने के लिए भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जहां नीव की ईंट फाउंडेशन के द्वारा एकेडमिक और कैरियर काउनसिंलिग संबंधित सभी तरह की जानकारी दी जा रही है. यह कार्यक्रम बिलकुल निशुल्क चलाया जा रहा है. इसके लिए एक टोलफ्री नंबर जारी किया गया है. 8797979505 नंबर पर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजना होगा.
तिथि निर्धारित कर मिलेगा सलाह
जिला नियोजन कार्यालय सह मॉडल करियर सेंटर के कंसलटेंट अंशु कुमार ने बताया कि नीव की ईंट फाउंडेशन से मिलकर मॉडल करियर सेंटर पलामू में एक नए कार्यक्रम की शुरुआत की है. भर्ती मेला के तहत लोगों को रोजगार मिलता ह, लेकिन अब छात्र छात्राएं अपने करियर के लिए सलाह भी ले सकते हैं और अपने सपनों की उड़ान को नए पंख दे सकते हैं. इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप पर अपना नाम, शैक्षणिक योग्यता, टॉपिक और माध्यम (ऑनलाइन & ऑफलाइन) लिखकर भेजना होगा. इसके बाद उन्हें उसी नंबर से तिथि निर्धारित कर मैसेज आएगा, जिसके बाद उन्हें उनके करियर को लेकर सलाह दी जाएगी.
ऑनलाइन ले सकेंगे सलाह
उन्होंने बताया कि करियर काउंसलिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से दी जाएगी, जिसमें छात्र छात्राएं अपने करियर से जुड़ी सभी तरह की जानकारी ले सकेंगे. ऑनलाइन सलाह लेने के लिए देश के किसी भी कोने से छात्र छात्राएं संपर्क कर सकते हैं. वहीं ऑफलाइन सलाह के लिए उन्हें जिला नियोजन कार्यालय सह मॉडल करियर सेंटर में आना होगा.
.
Tags: Career Tips, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 12:51 IST