लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: दिल्ली एनसीआर में नोएडा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित 7th रॉयल चैलेंज कप नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ के कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील चंद्रा और महासचिव अविनाश सेठी के मार्गदर्शन में, जांजगीर चांपा कराटे एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने अपना परचम लहराया है. कराटे खिलाड़ियों ने फाइट और काता में भारत से 13 राज्यों की टीमों को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
7वें रॉयल चैलेंज कप नेशनल कराटे चैम्पियनशिप में छत्तीसगढ़ के 31 खिलाड़ियों ने उच्च प्रतिस्पर्धा का सामना किया. इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में, जांजगीर चंपा जिले के कराटे खिलाड़ियों ने काता में 3 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और 5 ब्रॉन्ज मैडल जीते.
साथ ही, फाइट में सभी खिलाड़ियों ने 2 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल और 14 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर पूरे भारत में जांजगीर चांपा का परचम लहराया. इस सफलता के बाद, इन उदार खिलाड़ियों ने दिल्ली के इंडोर स्टेडियम में ‘छत्तीसगढ़िया सब ले बढ़िया’ के नारे के साथ विनर कप को अतिथियों के हाथों से गर्व से स्वीकार किया.
आने वाले साल में सभी राज्यों से आएंगे खिलाड़ी
कराटे फेडरेशन के इंडिया प्रेसिडेंट अमित गुप्ता ने बताया कि दिल्ली के इंडोर स्टेडियम में हर साल आयोजित होने वाले 7th रॉयल चैलेंज कप ने इस वर्ष दिल्ली में आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में भी इसे और भी बेहतरीन बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें भारत के सभी राज्यों से कराटे खिलाड़ियों को सादर आमंत्रित किया जाएगा.
उन्होंने यह भी बताया कि इस साल के इवेंट में खिलाड़ियों ने के कई राज्यों को हराकर नेशनल ट्रॉफी जीतकर छत्तीसगढ़ को नंबर वन बना दिया है. उन्होंने विजेता टीम को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की मंगल कामना की.
.
Tags: Chhattisgarh news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2023, 22:57 IST