परमजीत कुमार/देवघर.28 अक्टूबर को आश्विन माह का पूर्णिमा है. पूर्णिमा समाप्ति के बाद हिंदी कैलेंडर के अनुसार कार्तिक माह की शुरुआत हो जायेगी. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार 1 तारीख सें नवंबर माह की शुरुआत होने वाली है. माना जाता है किकार्तिक का महीना पर्व त्यौहार का महीना होताहै. बड़े बड़े पर्व त्यौहार कार्तिक माहमें ही होतेहैं. जैसे धनतेरस, दीवाली, छठ, तुलसी विवाह इत्यादि. इस महीनामें करवा चौथ भी है. करवा चौथ के दिन महिलाए निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है. इसके साथ हीऔर भी कई व्रत त्योहार हैं.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि कार्तिक का महीना को पर्व त्यौहार का महीना माना जाता है. 28 अक्टूबर से यहमहीना शुरू हो रहा है. वहीं अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार करवा चौथ सेनवंबर महीने की शुरुआत होगी.
.
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 20:01 IST