करवा चौथ व्रत करने का सही तरीका, सुहागिनें नोट कर लें ये जरूरी नियम

विकाश पाण्डेय/सतना. करवा चौथ 1 नंबर यानी बुधवार को है. इस दिन सभी माताएं, बहनें अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कठोर निर्जला व्रत रहती हैं, लेकिन प्रश्न यह उठता है कि आखिर करवा चौथ व्रत का सही तरीका क्या है.

सतना चित्रकूट के अथर्व वेदाचार्य पंडित देवानंद जी के अनुसार व्रत के दिन सब से पहले प्रातः 3 बजे उठकर स्नान कर लें और प्रातः 4 बजे या सूर्योदय से पहले सरगी ग्रहण कर लें. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती, विघ्नहर्ता गणेश, और गैरी की चौंकी पर स्थापना कर लें. एक कलश बनाएं और घी का दीपक जला लें. उसके बाद सब से पहले गौरी गणेश का आवाहन करें. भगवान गणेश को पिला पुष्प और वस्त्र अर्पित करें क्यों की इस दिन संकष्टी चतुर्थी का महायोग भी है इसलिए भगवान गणेश को दूर्वा और गुड़, बेसन के लड्डू अवश्य चढ़ाएं. माता गौरी को 16 श्रृंगार अर्पित करें. भगवान शिव और माता पार्वती को विल्व पत्र चढ़ाएं और सभी को स्मरण कर ध्यान लगाएं.

ऐसे करें चंद्रपूजन
पण्डित देवानन्द जी ने बताया कि सब से पहले करवा में जल और दूध मिला कर रख लें और नमः शिवायै शर्वाण्यै सौभाग्यं संतति शुभाम्‌, प्रयच्छ भक्तियुक्तानां नारीणां हरवल्लभे…’ मंत्र का जाप करते हुऐ चंद्रमा को अर्घ्य दें. इससे आपके पति को दीर्घायु प्रदान होगी. करवाचौथ की पूजा और व्रत दोनों बिना कथा के अधूरे हैं. मान्यता है कि मां भगवती की महिमा की कथा सुने बिना आप पूजन करती हैं तो आपकी पूजा पूर्ण नहीं मानी जायेगी, इसलिए मां करवा की कथा अवश्य सुनें, ताकि व्रत लाभ प्राप्त हो सके.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ की कथा के बिना अधूरा है व्रत, जानें मां करवा की कहानी

पति के हाथों से करें व्रत का पारण
पति के हाथों व्रत का पारण शुभ माना जाता है, इसलिए चंद्रदर्शन के बाद पति को देख कर उनके हाथों से जल ग्रहण कर के ही व्रत खोलें. व्रत पूजन के पश्चात बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेना न भूलें. उनका आशीर्वाद ही भगवान के आशीर्वाद का रुप है.

पूजा का शुभ मुहूर्त
इस वर्ष कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को 31 अक्टूबर मंगलवार को रात 9 बजकर 30 मिनट से यह व्रत शुरू होकर 1 नवंबर को रात 9 बजकर 19 मिनट तक है. करवा चौथ की पूजा 1 नवंबर को शाम 5 बजकर 44 मिनट से 7 बजकर 2 मिनट तक की जा सकती है. उस दिन चंद्रोदय 8 बजकर 26 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर पहली बार रख रही हैं व्रत, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

Tags: Dharma Aastha, Karwachauth, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *