करवा चौथ पर वाइफ दें ये बेस्ट गिफ्ट, आचार्य से जानें किस गिफ्ट का क्या प्रभाव

कुंदन कुमार/गया. सुहागिनों के लिए करवा चौथ सभी व्रतों में अधिक महत्व रखता है. अपने सुहाग की रक्षा, दीर्घायु और खुशहाली के लिए महिलाएं सुबह से लेकर रात चांद निकलने तक अन्न, जल का त्याग कर करवा चौथ का व्रत रखती हैं. मान्यता है कि इस दिन जो पत्नी पूर्ण विश्वास के साथ माता करवा की पूजा करती हैं, उनके पति पर कभी कोई आंच नहीं आती. इस दिन चंद्र देव के साथ मां पार्वती और शिव जी की पूजा करना शुभ माना जाता है. करवा चौथ का व्रत कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. इस साल करवा चौथ की तिथि 1 नवंबर को सुबह सूर्योदय काल से प्रारंभ हो जाएगा.

करवा चौथ पर अपनी पत्नी को उपहार स्वरूप दें यह
जीवनसाथी के लिए निर्जला उपवास करने वाली महिलाओं को उनके पति का साथ मिलता है. वह अपनी जीवनसंगिनी को करवा चौथ पर तोहफे देते हैं. पति या मंगेतर से मिले तोहफे को देख महिलाएं खुश हो जाती है. इस करवा चौथ आप भी अपनी पत्नी के दिल को छू लेने वाला तोहफा देकर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.

गया मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य बताते हैं कि करवा चौथ पर अपनी पत्नी को उपहार स्वरूप साड़ी अवश्य दें. साड़ी देने से पति पत्नी के बीच संबंध और मजबूत होते है और दोनों प्रसन्न रहते हैं.

दे सकते हैं यह उपहार
स्वर्ण आभूषण में चूडी, गले का हार, मंगलसूत्र, मांगटीका अवश्य दें. उपहार में पत्नी को चूड़ी देने से घर में धन की वृद्धि होती है. जबकि गले का हार, मंगलसूत्र, मांगटीका देने से उनका सौभाग्य अजर-अमर रहता है. चांदी की ज्वेलरी जैसे पायल, ईयररिंग आदि गिफ्ट करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. चांदी की ज्वेलरी महिलाओं को बहुत पसंद आती है. पायल से घर में प्रसन्नता आती है.

Karva chauth 2023: गलती से टूट जाए करवा चौथ का व्रत तो ना हो परेशान? करें यह उपाय

Karwa Chauth Vrat Katha: 7 बेटे और एक बेटी…करवा चौथ की सरल संपूर्ण व्रत कथा यहां पढ़ें

इन उपहार के अलावे सबसे बड़ा उपहार होता है एक दूसरे के प्रति विश्वास पात्र रहना, एक दूसरे से अधिक प्रेम करना, अच्छे ग्रंथ उपहार स्वरूप भेंट करें ताकि उसे अध्ययन करके दांपत्य और सांसारिक जीवन में सुखमय वृद्धि हो, कुछ अच्छे दार्शनिक स्थल पर ले जाएं, अच्छे पुण्य क्षेत्र में जाएं. जीवन में अच्छा कर्म, प्रेम और विश्वास से ही दांपत्य जीवन आगे बढ़ता है.

Tags: Bihar News, Dharma Aastha, Gifts, Karwachauth, Religion 18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *