करवा चौथ पर लाल रंग का विशेष महत्व, सीधा पति की उम्र से कनेक्शन

परमजीत कुमार/देवघर. सुहागिन महिलाएं अपने पति के लिए कई व्रत रखती हैं. चाहे वह हरियाली तीज हो, हरतालिका तीज हो या फिर करवा चौथ. इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगारकर कर अपने पति की दीर्घायु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. फिलहाल महिलाएं करवा चौथ की तैयारी में जुटी हैं. इस बार 1 नवंबर को ये व्रत रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं रात में चंद्रमा को अर्ध्य देकर व्रत पूरा करती हैं. इससे दांपत्य जीवन हमेशा सुखमय बना रहता है. मान्याता है कि करवा चौथ पर महिलाएं को लाल वस्त्र या शादी का जोड़ा धारण करना चाहिए. इसका महत्व जानने के लिए लोकल 18 ने देवघर के ज्योतिषी से खास बातचीत की.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि इस साल करवा चौथ पर कई शुभ संयोग भी बन रहे हैं. वहीं करवा चौथ के दिन महिलाएं लाल वस्त्र या शादी का जोड़ा पहनती हैं. इसके साथ ही हाथों में मेहंदी और पैरों में अलता जरूर लगाती हैं. जैसे शादी के दिन महिलाएं तैयार होती हैं ठीक उसी तरह करवा चौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर माता करवा की पूजा करती हैं और चंद्रमा को अर्ध्यदेती हैं. लाल वस्त्र सुहाग का प्रतीक माना जाता है. वहीं अगर सुहागिन महिलाएं लाल वस्त्र पहन कर माता करवा की पूजा करें और चंद्रमा को अर्ध्य दें तो अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है.

करवा चौथ में लाल रंग का महत्व ज्यादा
हिंदू धर्म में लाल रंग को शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी इसे शुभ माना गया है. लाल रंग मुख्य रूप से मंगल ग्रह को जोड़ता है. यह कुछ राशियां जैसे मेष और वृश्चिक का स्वामी ग्रह भी है. मंगल वैवाहिक जीवनसहित जीवन के कई पहलुओं पर सकारात्मक प्रभाव डालता है. इसलिए करवा चौथ में लाल रंग का महत्व ज्यादा है. इस दिन शादी का जोड़ा पहनना चाहिए. यदि शादी का जोड़ा नहीं है तो शादी के दौरान पहनी गई साड़ी, जिसपर सिंदूर लगा हो. उसे पहन कर व्रत करना चाहिए. इससे माता करवा, भगवान शिव व माता पार्वती प्रसन्न होते हैं और महिलाओं को हमेशा सौभाग्यवती का आशीर्वाद प्रदान करती है.

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर पहली बार रख रही हैं व्रत, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

करवा चौथ का शुभ मुहूर्त
इस साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 31 अक्टूबर (मंगलवार) की रात 10 बजकर 42 मिनट से होने जा रही है और समापन अगले दिन 1 नवंबर (बुधवार) की रात 9 बजकर 53 मिनट पर होगा. वहीं, उदयातिथि और चंद्रोदय को देखते हुए 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. वहीं, पूजा करने का शुभ मुहूर्त शाम 5 बजकर 12 मिनट से रात 8 बजकर 43 मिनट तक रहने वाला है.

यह भी पढ़ेंः करवाचौथ पर पार्लर में पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं, इन स्टेप्स को फॉलो कर घर पर ही करें फ्लॉलेस मेकअप

Tags: Deoghar news, Jharkhand news, Karwachauth, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *