परमजीत कुमार/देवघर. इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ के दिन महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्र दर्शन करने के बाद ही अपना व्रत तोड़ती है. सुहागिन महिलाएं यह व्रत पति की दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं. सुहागिन महिलाएं इस दिन सोलह शृंगार कर शाम के बाद पूजा पाठ कर कथा भी सुनती हैं, जो व्रत के लिए अति शुभ माना जाता है. वहीं यदि आप करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार खास रंग की साड़ी एवं चूड़ी पहनती हैं तो करवा चौथ का व्रत शुभ और पति पत्नी के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं. तो आइये देवघर के ज्योतिषआचार्य से जानते हैं कि करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार किस रंग की साड़ी एवं चूड़ी धारण करना चाहिए.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 को बताया कि इस साल 1 नवंबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. करवा चौथ इस साल बेहद शुभ योग में पड़ने जा रहा है क्योंकि इस साल संकष्टी चतुर्थी भी करवा चौथ के दिन ही है. यानी की व्रती को माता करवा के साथ-साथ भगवान गणेश का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. इसलिए करवा चौथ के दिन माता करवा के साथ भगवान गणेश का भी पूजन करें. इसे दोगुना फल की प्राप्ति होगी. वहीं करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार खास रंग की साड़ी एवं चूड़ी पहनें. इससे पति-पत्नी के बीच मे रिश्ते और भी मजबूत होते हैं.
राशी के अनुसार पहनें साड़ी व चूड़ी…
.
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 08:43 IST