शशिकांत ओझा/पलामू. करवा चौथ को लेकर महिलाओं की तैयारियां जोरों पर है. बाजार में कपड़े और श्रृंगार की खरीददारी के लिए महिलाओं की भीड़ हो रही है. नई-नई साड़ियां, सूट और कुर्ती के साथ रंग बिरंगी चूड़ियों की भी खरीदारी की जी रही है. यदि आप पलामू में करवा चौथ के लिए चूड़ियों का बेहतरीन कलेक्शन देखते हैं तो पहुंचिये शहर के 20 वर्ष पुरानी रूप रंग शॉप. जहां पर्व को ध्यान में रखते हुए विभिन्न रंग व डिजाइनट की चूड़ियां उतारी गई है.
इस दुकान में आपको तरह तरह के रंग बिरंगे कांच, मेटल, लाह की चूड़ियों मिल जाएगी. यहां 500 से अधिक डिजाइन की चूड़ियां उपलब्ध है. इस दुकान में खासकर महिलाओं के आवश्यक वस्तुएं मिलती हैं. चूड़ियों के साथ-साथ मेकअप और फेस क्रीम के सभी ब्रांड मिल जाएंगे.
चूड़ी 50 रुपये से शुरू
दुकान संचालक राकेश कुमार ने लोकल 18 को बताया करवाचौथ को लेकर रंग बिरंगी चूड़ियों के नए कलेक्शन आए हैं. कांच और स्टोन वर्क में 50 रुपए में चूड़ियां मिल रही हैं. वहीं, अपनी साड़ी से मैच खाती दर्जनों वेराइटी की चूड़ियां भी देख सकते हैं.उन्होंने आगे बताया कि यहां लाह के बैंगल भी मिल रहे हैं. वहीं, साधारण चूड़ी कांच, स्टोन, फैंसी, मेटल, ब्रास और लाह की चूड़ियों का दर तीस रुपए दर्जन से लेकर 3000 रुपए तक उपलब्ध है. महिलाओं के लिए खास राजस्थानी, गुजराती, बैंगल, चूड़ा सेट का रेट 150 रुपए से शुरू है और शादी विवाह में ऑर्डर पर नए डिजाइन चूड़ियां बनायी जाती है.
ऑर्डर देकर बनवाएं फोटो वाली चूड़ी
दुकानदार ने बताया कि यहां ऑर्डर पर फोटो लगा चूड़ी सेट जाता तैयार की जाती है. जिसमें स्टोन वर्क में दो दर्जन लाह की चूड़ी और चार पीस चूड़ा होते हैं. जिसमें ऑर्डर पर पासपोर्ट साइज फोटो लगाया जाता है. इसका रेट 1000 से शुरू हो जाते हैं. ज्यादातर शादियों में इसकी डिमांड होती है. इसके अलावा चूड़ा सेट 500 से शुरू है. जिसमें दो दर्जन स्टोन वर्क चूड़ी, चार चूड़ा होता है.
वहीं, सिप और कांच की चूड़ियां 30 रुपए से 1000 रुपए तक उपलब्ध है. लेकिन लाह की चूड़ियां कांच की चूड़ियों के मुकाबले अधिक मजबूत होते हैं और लंबे समय तक चलते भी है. लाह की चूड़ी की खूबसूरती भी ज्यादा होती है. इनका रेट 150 रुपए से 1000 रुपए तक के दामों में मिलती हैं.
महिलाओं की पहली पसंद
ग्राहक इमराना फलक ने बताया कि वो इस दुकान में बचपन से आ रही हैं. यहां मनपसंद डिजाइन की चूड़ियां मिल जाती हैं. यहां के आइटम सस्ते और टिकाऊ होते हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Karva Chauth, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 24:24 IST