करवा चौथ पर घर लाएं ये स्‍पेशल थाली, खूबसूरत ऐपण कला देख दिल हो जाएगा खुश

पवन सिंह कुंवर/हल्द्वानी. कुमाऊंनी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए महिलाएं अलग-अलग तरीके से काम कर रही हैं. इस बीच अब ऐपण कला देश दुनिया में अपनी पहचान भी बन चुकी है. करवा चौथ का व्रत हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. मान्यता है कि करवा चौथ के दिन विधि-विधान के साथ पूजा करने और व्रत रखने से वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और तनाव भी दूर होने लग जाता है. इस बार करवा चौथ में आपको ऐपण की कला देखने को मिलेगी. आत्मनिर्भरता की नित नई कहानी गढ़ती महिलाएं नए-नए क्षेत्रों में हाथ आजमा रही हैं. बता दें कि इस बार देशभर में करवा चौथ का व्रत और पूजन 1 नवंबर को रखा जाएगा.

स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने की योजनाओं ने महिलाओं को संबल दिया है. करवाचौथ को देखते हुए महिलाएं स्पेशल थाली तैयार कर रही हैं. कुमाऊंनी ऐपण से जहां पूजा थाल और करवा आकर्षक लगने लगे हैं, तो वहीं इससे कई हाथों को रोजगार भी मिल रहा है. समूहों से जुड़ी महिलाएं स्थानीय बाजार से सामग्री खरीदकर घर पर करवा चौथ की थाली सजा रही हैं. अलग-अलग कलर से उकेरी गई खूबसूरत कलाकृति पूजा थाल और करवे को आकर्षक लुक दे रही है.

समूह की सदस्य किरन जोशी ने कही ये बात
ऐपण बनाने वाली समूह की सदस्य किरन जोशी ने कहा कि हम सभी महिलाएं कुमाऊंनी कल्चर को आगे बढ़ाने के लिए ऐपण कला के रूप में कार्य करते हैं और सभी को अपनी कुमाऊंनी संस्कृति से जोड़कर रखना चाहते हैं. इस बार करवा चौथ के लिए हम लोग स्पेशल थाली तैयार कर रहे हैं, यह थाल पूरी ऐपण से सजी हुई है. साथ ही उनका कहना है कि यह सामान बनाकर उन्हें रोजगार भी मिल रहा है और कुमाऊंनी संस्कृति को बढ़ावा भी मिल रहा है. यह थाली खूब पसंद आएगी.

करवा चौथ की पूजा थाली में यह बना रही हैं महिलाएं
आपको बता दें कि करवा चौथ के लिए महिलाएं 1 लोटा, 1 चलनी, 1 दीपक, 2 कटोरी और अन्य सामग्री ऐपण कला से बना रही हैं. महिलाओं का मानना है कि करवा चौथ में महिलाओं को रोजगार भी मिले और ऐपण कला को बढ़ावा भी मिल सके. इससे हमारा देश और हमारी कुमाऊनी संस्कृति की अलग पहचान बन सके. आपको बता दें कि महिलाओं द्वारा तैयार की गई थाली की कीमत 500 से 1 हजार रुपये तक है.

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ कब है? काशी के ज्योतिषी से जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

करवा चौथ के लिए पिछौड़ा भी
साथ ही समूह ही महिलाएं कुमाऊंनी पिछौड़ा भी बना रही हैं. करवा चौथ के दिन पिछौड़ा पहनना शुभ माना जाता है. महिलाएं घर पर ही रंगीन पिछौड़ा बना रही हैं .

Tags: Astrology, Haldwani news, Karwachauth

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *