करवा चौथ पर अपनी राशि के अनुसार रंग की पहनें साड़ी, होगा विशेष लाभ

विकाश पाण्डेय/सतना: करवाचौथ नजदीक है कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाने वाला यह त्यौहार इस वर्ष अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार 1 नवंबर को होगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए करवाचौथ का कठोर निर्जला व्रत रहती हैं. जो सूर्योदय से प्रारंभ होता है और सूर्यास्त के बाद चंद्रदर्शन के पश्चात पति को देख कर उनके हाथों से ही व्रत खुलता है. इस दिन सभी व्रतियां खास पोषक में होती हैं. सभी सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. इसलिए हिंदू मान्यताओं और ज्योतिष की माने तो मनोवांक्षित फल की प्राप्ति के लिए इस व्रत के विशेष उपायों के साथ – साथ श्रृंगार को लेकर भी विशेष मान्यता है इसलिए करवा चौथ के दिन राशि के अनुसार शुभ रंग पहनना चाहिए ताकि उत्तम फल की प्राप्ति हो.

पण्डित देवानंद जी ने कहा कि करवाचौथ व्रत धारण करने वाली महिलाओं को अपनी राशि अनुसार शुभरंगों के वस्त और चूड़ियां सहित सोलह शृंगार करना चहिए ताकि उनको मनोवांक्षित फल मिल सके. सभी राशियों को अलग- अलग कलर यानी रंग की साड़ी पहननी चहिए.

यहां देखें राशि के अनुसार साड़ी का रंग
मेष
– ज्‍योत‍िषशास्‍त्र की माने तो मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. इसलिए इस राशि की महिलाओं को व्रत पूजन के दौरान लाल या गोल्डन रंग की साड़ी और लहंगा पहनना चाहिए. साथ ही इसी रंग की चूड़ियां भी पहनना शुभ रहेगा.

वृषभ
– इस राशि की महिलाओं को व्रत के दौरान सिल्वर या लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से पति का खूब सारा प्यार मिलता है.

मिथुन
– इस राश‍ि का स्वामी बुध है. इसलिए इस राशी की महिलाओं को हरे रंग की साड़ी, सूट या लहंगा पहनना चाहिए. इससे व्रत का दोगुना फल मिलेगा

कर्क
– इस राश‍ि की मह‍िलाओं का स्‍वामी स्वयं चंद्रमा है. अतः लाल रंग की साड़ी पहननी चाहिए. इसके साथ ही रंग-बिरंगी चूड़ियां पहनना भी आपके ल‍िए शुभ रहेगा.

सिंह- सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं. इस राशि की महिलाओं को लाल, नारंगी, गुलाबी या गोल्डन रंग की साड़ी और चूड़ियां पहननी चहिए. ऐसा करने से आपको करवा माता का आशीर्वाद जल्द प्राप्त होगा.

कन्या– इस राशि का स्वामी बुध है इस कारण महिलाओं को करवा चौथ पर लाल, हरे ,गोल्डन कलर की साड़ी, पहनकर करवा माता की पूजा करनी चाहिए. चूड़ियां इत्यादि भी इन्हीं कलर की उपयोग में लें.

तुला- इस राशि का स्वामी शुक्र है. इस राशि में महिलाओं को करवा चौथ पर लाल, सिल्वर या गोल्डन रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनकर पूजा करनी चाहिए.

वृश्चिक-
इस राशि का मालिक मंगल होता है. इस राशि की महिलाओं को लाल, मैरून या गोल्डन रंग के कपड़े और चूड़ियां धारण करना चहिए.

धनु- इस राशी का स्वामी बृहस्पति है. और शुभरंग पीला और आसमानी रंग है इन रंगों के धारण से महिलाओं के दांपत्य जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है.

मकर- इस राशि का स्वामी शनि है. और शुभ रंग नीला है इस रंग की साड़ी के साथ – साथ नीले रंग की चूड़ियां पहनने से आप कई विशेष लाभ प्राप्त होते हैं.

कुंभ-
इस राशि के स्वामी शनि ही हैं. और शुभकारी रंग नीला और सिल्वर है. करवा चौथ के व्रत के पूजन में नीले या फिर सिल्वर रंग के कपड़े और चूड़ियां पहनकर करवा माता की पूजा करनी चाहिए.

मीन- इस राशि के स्वामी बृहस्पति है. इसलिए इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर लाल और गोल्डन रंग के कपड़े पहनना चाहिए. साथ ही गोल्डन चूड़ी पहननी चाहिए.

Tags: Astrology, Local18, Madhya pradesh news, Religion 18, Satna news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *