गुलशन कश्यप/जमुई. इस साल करवा चौथ का पर्व 1 नवंबर को मनाया जाएगा. लेकिन इस करवा चौथ में एक दुर्लभ संयोग बन रहा है और इस योग में व्रत रखने वाली महिलाएं अगर कुछ उपाय करें तो उन्हें मनचाहा वर प्राप्त हो सकता है और करवा चौथ से मिलने वाले फल को दोगुना किया जा सकता है. दरअसल, इस साल करवा चौथ के दौरान सर्वार्थ शिव योग लग रहा है, जिसे शिव वास या शिव काल भी कहा जाता है और ऐसी मान्यता है कि शिवयोग में कोई भी त्यौहार करने से उसका लाभ दोगुना हो जाता है.
ज्योतिषाचार्य प्रदीप आचार्य बताते हैं कि इस साल 1 नवंबर 2023 को दोपहर 2:05 बजे से शिव योग लगने वाला है. इस दौरान अगर मां पार्वती और भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना कर करवा चौथ का व्रत किया जाए तो मनचाहा वर प्राप्त किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिवयोग 2 नवंबर तक रहेगा, ऐसे में करवा चौथ के व्रत का अधिकतम समय शिवयोग में बीतेगा. ऐसे में व्रत रखने वाली महिलाओं को चाहिए कि वह पहले भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा आराधना कर लें, इसके बाद चांद को अर्घ्य दें तब उन्हें कोई भी मनचाहा वर प्राप्त हो सकता है.
क्या होता है शिवयोग?
श्री आचार्य ने बताया कि सर्वार्थ शिवयोग को ही शिव वास कहा जाता है. भगवान भोलेनाथ पूरे समय तपस्या में लीन रहते हैं और कैलाश पर्वत पर रहते हैं. लेकिन जब भी शिव योग बनता है तो इसका मतलब होता है कि भोलेनाथ अपने स्थान पर आ गए हैं. इस दौरान व्रत रखने वाली महिलाएं अगर महामृत्युंजय मंत्र या ओम नमः शिवाय का जाप करें और भगवान भोलेनाथ की पूजा करें तो मनचाहा पर मिल सकता है.
.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 17:56 IST