रितिका तिवारी/भोपाल. हर साल कार्तिक महीने के चतुर्थ तिथि को महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. आज करवा चौथ का त्योहार मनाया जा रहा है. करवाचौथ के लिए महिलाएं एक महीने पहले से ही तैयारियों में जुट जाती हैं. इस बार करवा चौथ के मौके पर महिलाएं न्यूड मेकअप के साथ मिनिमल गेटअप कैरी कर रही हैं. इसके साथ ही प्री शूट का एक नया ट्रेडिशन महिलाओं में देखें को मिल रहा है. इसमें महिलाएं पहले ही तैयार होकर फोटो शूट करवा रही हैं. फोटोशूट का ट्रेडिशन पीछे कुछ साल से ही चलन में आया है और भोपाल की महिलाओं में इसका शौक काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.
प्री करवा चौथ फोटोशूट का ट्रेंड
भोपाल की महिलाओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि करवाचौथ के पहले प्री करवाचौथ फोटो शूट का ट्रेडिशन वो पिछले कुछ साल से फॉलो करती आ रही हैं. जिसमें वो करवा चौथ के कुछ समय पहले तैयार होकर एक फोटो शूट करवाती हैं. फोटो शूट के लिए महिलाएं एक कैमरा मैन को बुलाती हैं और मनचाहे लोकेशन पर जाकर अपनी तस्वीरें खिंचवाती हैं. महिलाएं फोटोशूट को भी एक सेलिब्रेशन की तरह ही मानती हैं. जिसमें सभी महिलाए तैयार हो कर एक जगह पर जाती हैं और अपनी अपनी फोटोज खिंचवाती हैं.
ये शूट अलग अलग लोकेशन पर किया जाता है. जिसके हिसाब से ही वहां का रेट निर्धारित किया जाता है. प्री शूट की शुरुआत मात्र 5000 रुपए से शुरू हो जाती है. ऐसे में महिलाए तैयार होने के लिए मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट को भी बुलाती हैं, जो फोटो शूट के पहले उनका मेकअप करती हैं.
न्यूड मेकअप और लाइट आउटफिट का ट्रेंड
लोकल 18 से बातचीत में भोपाल की प्रसिद्ध मेकअप आर्टिस्ट दीपिका ने बताया कि आज कल न्यूड मेकअप का ट्रेंड चल रहा है. जिसमें महिलाएं न्यूड यानी नहीं दिखने वाला मेकअप करती हैं. जो की एक नेचुरल लुक देता है. इसके साथ ही महिलाएं लाइट कलर के कपड़े और कम से कम ज्वैलरी पहना पसंद कर रही हैं. जो उनकी खूबसूरती को और निखारता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 13:26 IST