आकाश कुमार/जमशेदपुर. करवा चौथ आने वाला है, लेकिन मन में एक सवाल होता है कि घर पर ही कैसे मेकअप करें, जिससे घर पर ही पार्लर वाली फिनिशिंग आए और मेकअप करने के बाद चेहरे से मेकअप उतारना भी एक महत्वपूर्ण काम होता है, क्योंकि थोड़ा भी मेकअप चेहरे पर रह जाए तो वह स्किन को खराब कर सकता है. इस आर्टिकल में आप जानेंगे घर पर ही झटपट मेकअप कैसे करें और कैसे मेकअप को मिनटों में ही उतार लें.
लोकल 18 को बताते हुए प्रोफेशनल ब्यूटीशियन ज्योति वर्मा ने कहा कि अगर आपके पास पार्लर जाने का टाइम नहीं है या फिर आप ज्यादा पैसा नहीं खर्च करना चाहते तो घर में सज सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को फेस वॉश से क्लीन करें. फिर फेस को 15 मिनट तक कोई अच्छे क्रीम से मसाज से. जिससे ब्लड सर्कुलेशन फेस का अच्छा होगा और चेहरे में नेचुरल ग्लो आएगा. फिर मॉइश्चराइजर लगाकर प्राइमर लगाएं व कलर कलेक्टर इस्तेमाल करके कंसीलिंग करें और अपनी स्किन टोन के हिसाब से उसमें फाउंडेशन अप्लाई करें.
फाउंडेशन के बाद पाउडर जरूरी
ज्योति ने बताया ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाकर कंपैक्ट और कंटूर का इस्तेमाल करें. उसके बाद आइब्रोज के लिए आप आइब्रो, आईशैडो, लाइनर व मस्कारा लगा सकते हैं. फिर हाइलाइटर व ब्लशर लगाकर लिपस्टिक लगाकर और लास्ट में सेटिंग स्प्रे से अपने चेहरे को सेट कर सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि मेकअप अपना काम करेगा ही, लेकिन इस दौरान स्ट्रेस फ्री रहना भी जरूरी है.
मेकअप उतारते समय इन बातों का रखें ख्याल
महिलाओं का और एक प्रश्न रहता है कि आखिरकार सजने के बाद मेकअप को आसानी से कैसे उतारें, जिस कारण उनकी स्किन को किसी भी तरह की कोई हानि ना हो. तो इसके लिए वह पहले क्लींजर से क्लीन कर सकती हैं या फेस वॉश से वॉश कर कांटोर इस्तेमाल करें और फिर मॉइश्चराइजर जेल लगाकर चेहरे को कुछ देर तक छोड़ दे ताकि उनके सारे पोर्स आसानी से रिलैक्स कर सके और फिर आपका चेहरा ग्लो और क्लीन दिखाई देगा.
.
Tags: India Women, Jamshedpur news, Jharkhand news, Karwachauth, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : October 31, 2023, 09:37 IST