करवाचौथ पर झारखंड के सभी जिलों में कब निकलेगा चांद? यहां दूर करें कन्फ्यूजन

शिखा श्रेया/रांची. करवा चौथ में अगर किसी का महिलाओं को बेसब्री से इंतजार होता है तो वह पति नहीं…. बल्कि चांद का होता है, क्योंकि दिन भर भूखे प्यासे मन में बस एक ही सवाल आता है कि आखिर यह चांद कब निकलेगा. तो अगर आप भी करवा चौथ पर चांद की टाइमिंग जानने के लिए बेकरार हैं तो यह खबर पढ़ लें, क्योंकि यहां टाइमिंग को लेकर आपकी सारी कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकेल18 को बताया कि झारखंड के अलग-अलग शहरों में अलग-अलग टाइमिंग में चांद निकलेगा. अच्छी बात यह है कि रात में करवा चौथ के दिन आसमान पूरी तरह साफ रहेगा और चांद देखने में किसी प्रकार की कोई समस्या महिलाओं को नहीं होगी.जो निर्धारित समय है उस समय आसानी से आसमान में चांद दिख जाएगा.

यह भी पढ़ेंः करवा चौथ पर पहली बार रख रही हैं व्रत, भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां

कब निकलेगा चांद
अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड की राजधानी रांची में चांद 7:06 में निकलेगा. जमशेदपुर में 7:03, डाल्टनगंज में 7:08, बोकारो में 7:01, चाईबासा में 7:04, देवघर में 6:56 मिनट, दुमका में 6:54, गिरिडीह में 6:58, धनबाद में 7:01, गढ़वा में 7:02, कोडरमा में 7:03, गोड्डा में 7:04, सरायकेला खरसावां में 7:03 व साहिबगंज में 7:02 मिनट में चांद निकलेगा.

उन्होंने आगे बताया कि शाम के समय ठंडी हवाओं की वजह से ठंड लगने की संभावना अधिक रहेगी. इसीलिए गर्म कपड़े जरूर पहनें. क्योंकि यह शुरुआती ठंडी हवाएं कई सारी बीमारी का कारण बन सकती हैं और बारिश की बात की जाए तो बारिश की कोई संभावना नहीं है और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat Katha: करवा चौथ की कथा के बिना अधूरा है व्रत, जानें मां करवा की कहानी

यह भी पढ़ें- Karwa Chauth 2023: इस बार करवा चौथ पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, चंद्र दर्शन पर पड़ेगा असर!

Tags: Jharkhand news, Karwachauth, Latest hindi news, Local18, Moon, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *