करन जौहर के बच्चों को पड़ती थीं गालियां, बुरा भला कहते थे लोग, तंग आकर फिल्म मेकर ने…

करन जौहर के बच्चों को पड़ती थीं गालियां, बुरा भला कहते थे लोग, तंग आकर फिल्म मेकर ने...

करन जौहर

नई दिल्ली:

कुछ समय पहले करन जौहर ने ट्विटर छोड़ दिया था. उनके इस कदम के बाद फैन्स और फॉलोअर्स हैरान थे कि आखिर करन ने ऐसा क्यों किया. अब फाइनली करिन ने ट्विटर यानी कि एक्स छोड़ने की अपनी असल वजह बताई है. फिल्म मेकर ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ऐसा करने का फैसला तब लिया जब उन्होंने एक्स प्लैटफॉर्म पर अपने बच्चों के लिए गलत बाते और गालियां पढ़ीं.

यह भी पढ़ें

करन ने कहा, “वह (ट्विटर छोड़ना) एक सोचा समझा फैसला था जो मैंने तब लिया जब मैंने उस प्लैटफॉर्म पर अपने बच्चों के लिए गालियां पढ़ीं. जब ऐसा हुआ तो मुझे बहुत धक्का लगा. मुझे गाली दो…जो कहना है कहो. उन्होंने मेरी मां के साथ भी गलत व्यवहार किया. मेरी मां बड़ी उम्र की हैं. मेरे लिए ये सब देखना बहुत दुखी करने वाला था. जब मैंने यह फैसला लिया उस समय मेरे बच्चे पांच साल के थे. अब मैं किसी भी चीज के लिए इस प्लैटफॉर्म पर वापस नहीं जा जाउंगा. मेरी कंपनी इस प्लैटफॉर्म पर है. मुझे ट्विटर की अहमियत पता है लेकिन मैं इस मंच पर नहीं रहना चाहता. मैं अपने बच्चों के बारे में कुछ भी नहीं पढ़ना चाहता. करण ने मिड-डे के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “ना केवल एक पेरेंट के तौर पर बल्कि एक इंसान के तौर पर भी मेरा दिल टूट गया है.”

करन ने यह भी साफ किया कि उन्होंने नेपोटिज्म के दावों के चलते ट्विटर नहीं छोड़ा. “ऐसा नहीं है कि मैंने इंडस्ट्री से लोगों को कास्ट करना बंद कर दिया है या फिर मैंने खुद को आलिया भट्ट के टैलेंट से अलग कर लिया है. मैंने किसी की नहीं सुनी. मैंने अभी एक मंच छोड़ा है. मैं जो कह रहा था उसका उससे कोई लेना-देना नहीं था. यह मेरे बच्चों के बारे में था. मैं उसे पढ़ नहीं सका. जो कोई भी पेरेंट है वह जानता होगा कि यह ऐसी चीज है जिसे आप कभी स्वीकार नहीं करेंगे. आप कुछ भी सुन सकते हैं लेकिन अपने बच्चे के खिलाफ कुछ भी नहीं सुन सकते. मुझे नहीं पता कि किससे लड़ना है, है ना? उनके नाम नहीं, चेहरे नहीं हैं. बता दें कि करन जुड़वा बच्चों यश और रूही के सिंगल पेरेंट हैं. वह 2017 में सरोगेसी के जरिए पिता बने थे.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *