महाराष्ट्र के मुम्बई के सीएसएमटी (CSMT) स्टेशन पर एक बेहद ही चौकाने वाली घटना सामने आई है. CSMT पर बनाये गए 5 स्टार टॉयलेट में चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. इस मामले में आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है.
दरअसल CSMT रेलवे स्टेशन पर रेलवे ने पिछले महीने ही रेलवे ने स्टेट ऑफ आर्ट के तहत 5 स्टार टॉयलेट की शुरुवात की थी, लेकिन 15 दिनों के बाद उसमें से 1.22 लाख रुपए के नल और टोटी चोरी होने की वारदात सामने आ गई. मध्य रेलवे CPRO डॉ स्वप्निल नीला ने बताया कि इन चोरियों को अंजाम 3 अलग-अलग दिनों में दिया गया है. नल और टोटी के चोरी होने की जानकारी मिलते ही आरपीएफ हरकत में आई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकियों की तलाश की जा रही है.
चोरी हुए सामानों की रेलवे ने बाकायदा एक लिस्ट जारी की, जिसमें
शनिवार 03.02.2024 को चोरी –
नया रनिंग रूम
1. बिब कॉक 8 नग.
2. स्टॉप कॉक 9 नग
3. जेट स्प्रे के साथ 2 इन 1 बिब कॉक 2 नग।
सोमवार 05.02.2024 को चोरी
मेन लाइन शौचालय
महिलाओं
1. पिलर कॉक 3
पुरुषों की वॉशरूम से
1. पिलर कॉक 1
लोकल लाइन एसी शौचालय
1. पिलर कॉक 1
मंगलवार 06.02.2024 को चोरी
नया रनिंग रूम
1. बिब कॉक 2
2. स्टॉप कॉक 2
3. जेट स्प्रे के साथ 2 इन 1 बिब कॉक 4
मुख्य लाइन
पुरुष शौचालय
1. बोतल जाल 3
लोकल लाइन एसी शौचालय
1. जेट स्प्रे 6
2. पिलर टैप 1
3. 2 इन 1 बिब कॉक 4
4. सीट कवर 6 क्षतिग्रस्त
5. जेट होल्डर 4
6. बोतल ट्रैप 6
इस मामले में फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है. आरोपी से यह पता करने की कोशिश की जा रही है उसके साथ और कितने लोग शामिल थे.
.
Tags: Maharahstra, Theft Cases
FIRST PUBLISHED : February 7, 2024, 17:31 IST