आकाश कुमार/जमशेदपुर. गर्मी के मौसम में आपको कई सारे ठंडी कोल्ड ड्रिंक, सॉफ्ट ड्रिंक्स, आइसक्रीम व अन्य के विकल्प तो मिल जाते हैं.लेकिन सर्दियों में लोग अक्सर गरमा गरम कॉफ़ी की खोज में रहते हैं. कॉफी तो आपको कई नुक्कड़ या गलियों में मिल जाएगी.लेकिन अगर आप अपने खास इंसान के साथ एकांत और रोमांटिक वातावरण में प्रीमियम कॉफी पीने की तलाश में है.तो जमशेदपुर के आम बागान रोड स्थित बरिस्ता कैफे आ सकते हैं.
बरिस्ता एक फाइन डाइन कैफ़े है.जहां कई सारे प्रीमियम कॉफी और स्नैक्स मिलती है और काफी खास विदेशी मशीन के द्वारा बनाई जाती है.जो बस एक बटन दबाने से ही फोम वाली कॉफी बन जाती है. यह पीने में काफी लाजवाब होते हैं. लोकल 18 को बताते हुए मैनेजर प्रकाश ने बताया कि इस कैफे में आपको हॉट कॉफी के विकल्प में अमेरिकानो , कैप्युचीनो , कैफे लट्टे , हॉट चॉकलेट व एस्प्रेसो जैसे काफ़ी मात्र 150 रुपए की रेंज से मिल जाएगी.इसके अलावा जिंजर हनी टी , असम टी , मसाला टी, दार्जिलिंग टी, कोल्ड कॉफी में वनीला फ्रैप्पे, क्लासिक मोजितो, मांगो अफेयर,ब्राउनी फ्रैप्प, चॉकलेट स्मूदी, आइस टी,ग्रीन एप्पल लेमोनेट, लेमन आइस टी, पिच आइस टी जैसे कोल्ड कॉफी मिलेगी.
कॉर्पोरेट और प्राइवेट मीटिंग के लिए बेस्ट है यह जगह
वहीं आपको अचारी पनीर रैप्स, स्मॉक्ड चिकन सैंडविच,पनीर टिक्का सैंडविच जैसे लजीज और चटकदार स्नैक्स के भी कई सारे विकल्प है. इस कैफे की खास बात यह है कि यहां आपको प्राइवेट मीटिंग या कॉर्पोरेट मीटिंग करने के लिए एक अच्छा वातावरण मिलता है.साथ ही साथ सारे काफ़ी आपकी आंखों के सामने बनाकर बस 10 मिनट में टेबल में परोस दिया जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 09:47 IST