हाइलाइट्स
16 जनवरी को एक और विक्षोभ की आशंका है, जिससे पश्चिम हिमालय के पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना.
आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित समूचे उत्तर भारत में कड़कड़ाती ठंड से लोग कंपकंपा रहे हैं. कोहरे के साथ-साथ बर्फीली हवाओं की दोहरी मार झेल रहे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश में सर्द पछुवा हवा से सर्दी बढ़ी हुई है. दिन में धूप नहीं निकलने और रात में तापमान गिर जाने से ठंड और बढ़ती जा रही है. दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कई जगहों पर विजिबिलिटी एकदम कम हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से राहत के आसार कम नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उच्च हिमालयी इलाकों से आ रही पछुआ हवा तेज है, जिसके चलते मैदानी इलाकों में गलन हो रही है.
4 से 5 दिनों तक घने कोहरे की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में अबतक का सबसे कम तापमान रहा. राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहा. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने भविष्यवाणी की है कि अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी. जबकि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति बने रहने की संभावना है. इसके बाद इसमें कमी आएगी.
बर्फबारी के लिए और करना होगा इंतजार
उत्तरी भागों में पहाड़ों पर तेजी से दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ गुजरेंगे. हालांकि, इनका प्रभाव केवल क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों पर ही पड़ेगा. निचली पहाड़ियां और लोकप्रिय रिसॉर्ट्स (शिमला, मनाली) अगले एक सप्ताह या उससे भी अधिक समय तक बर्फबारी से वंचित रहेंगे. इन भागों में कुछ बादल छा सकते हैं, जिससे वर्षा नहीं होगी. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दियों में बारिश नहीं होगी. लेकिन, सुबह और रात के दौरान मौसमी ठंड, मध्यम से घने कोहरे और ठंडी हवाओं से राहत मिल सकती है.
16 जनवरी को नए पश्चिमी विक्षोभ की संभावना
16 जनवरी को एक और विक्षोभ की आशंका है, जिससे पश्चिम हिमालय के पहाड़ों पर हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है. स्काईमेट के मुताबिक 16 जनवरी तक पश्चिम बंगाल, ओडिशा, जम्मू संभाग, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, उत्तरी मध्य प्रदेश, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के आसार हैं.
अगले 4 दिनों तक सीवियर कोल्ड डे का अलर्ट
पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने का अनुमान है. आईएमडी के मुताबिक अगले 4 से 5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर-पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे रहने के आसार हैं.
.
Tags: Delhi Weather Update, IMD alert
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 05:42 IST