गुलशन कश्यप/जमुई. लोग पैसे कमाने के लिए तरह-तरह का बिजनेस करते हैं. कुछ लोग व्यवसाय से ऊपर नौकरी को रखते हैं. जबकि कई लोग ऐसे हैं जो तमाम प्रयास के बावजूद भी सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं और ऐसे लोग अपना व्यापार शुरू करने के लिए तरह-तरह के आइडिया की तलाश में रहते हैं. एक ऐसा ही आईडिया आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जो काफी कम लागत में किया जा सकता है और बाजार में उसकी आज कल डिमांड भी है. इस बिजनेस आइडिया को आप काफी कम लागत में शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं फूलों के व्यापार की. दरअसल, आज के समय में फूलों के कारोबार का ट्रेंड काफी बढ़ा है. लोग अपने गार्डन के साथ-साथ घरों में भी फूल लगाने लगे हैं और यह बिजनेस आइडिया काफी फल-फूल भी रहा है. जमुई के सिंगारपुर में रहने वाले कनिष्क कुमार पिछले कई साल से फूलों की नर्सरी चला रहे हैं और सालाना 6 से 8 लाख रुपए तक का मुनाफा भी कमा रहे हैं. उन्होंने बताया कि फूलों के कारोबार करने का आईडिया काफी सही है. इससे काफी कम लागत में अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं.
बिजनेस शुरू करने से पहले लें जानकारी
कनिष्क कुमार ने बताया कि फूलों का व्यापार करने से पहले लोगों को चाहिए कि वह इसके बारे में डिटेल में जानकारी जुटा लें. इसके लिए उन्हें काफी चीजें जान लेने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि भारत में फूलों का कारोबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. भारतीय बाजार फूलों के कारोबार की संभावनाओं से भरा है. सही संसाधनों के साथ आप अपना अच्छा खासा बिजनेस स्थापित कर सकते हैं. लेकिन फूलों का बिजनेस शुरू करने से पहले बाजार पर ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करना आवश्यक है. जैसे बाजार में किस प्रकार के फूल उपलब्ध हैं, उनकी डिमांड क्या है, बाजार में बिक रहे फूलों का रेट क्या है, ताकि उसके दर निर्धारण में कंपटीशन बना रहे. इन सारी जानकारी को एकत्रित कर ही फूलों का कारोबार शुरू करना चाहिए.
मौसम का ख्याल रखकर करें कारोबार
कनिष्क कुमार ने बताया कि आप चाहें तो किसान से फूलों का पौधा खरीद कर भी उसे बाजार में बेच सकते हैं. लेकिन उससे कहीं बेहतर फूलों का पौधा तैयार करना रहता है. इसके लिए आपको थोड़ा समय इंतजार करना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि फूलों में मौसम एक बहुत बड़ा रोल अदा करता है. ऐसे में आपको मौसम की भी जानकारी होनी चाहिए कि किस मौसम में कौन से फूल बेहतर होते हैं. कनिष्क ने बताया कि आप इसे ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन बाजारों में भी बेच सकते हैं. फूल का बिजनेस काफी कम लागत में शुरू किया जाता है. अगर आप भी फूलों का कारोबार करने का विचार बना रहे हैं तो यह जानकारी आपके काम आ सकती है.
.
Tags: Agriculture, Bihar News, Jamui news, Local18
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 17:07 IST