सृजित अवस्थी/ पीलीभीत : आमतौर पर वाटर एडवेंचर व टूरिज्म के लिहाज से समुद्री किनारों को मुफीद माना जाता है. वहीं अगर यूपी या उत्तराखंड की बात करें तो यहां केवल टिहरी बांध ही वाटर स्पोर्ट्स के लिए जाना जाता है. हालांकि उत्तराखंड के ऋषिकेश, यूपी के झांसी , बनारस और गोरखपुर में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत हुई है लेकिन वाटर स्पोर्ट्स का हब बनने में एक लंबा सफर तय करना होगा. सरकार के प्रयासों की इस कड़ी में अब आप यूपी के पीलीभीत में भी बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते है. वहीं इसके लिए आपको 1000 रुपए से भी कम खर्च करना होगा.
आमतौर पर उत्तरप्रदेश के पीलीभीत को यहां के बाघों व जंगल सफारी के लिए जाना जाता है. वहीं यहां स्थित चूका बीच भी देश-दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है. अधिकांश लोग यहां के प्राकृतिक नजारे व यहां बनी हट्स में ठहरने के लिए पीलीभीत का रुख करते हैं. लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि पीलीभीत में किसी समुद्री बीच की तरह बोट सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं. आप इस दौरान हूबहू किसी समुद्र में सैर का अनुभव कर सकते है. वहीं इस दौरान आपको दुनिया में पाए जाने वाले दुर्लभ जीवों के दीदार भी करने का मौका मिलेगा.
बोट सफारी के लिए इतना करना होगा खर्च
अगर आप भी पीलीभीत में स्थित चूका बीच पहुंच कर बोट सफारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको चूका बीच पर पहुंच कर वन निगम के काउंटर से इसकी बुकिंग करानी होगी. पिछले सत्र तक बोट सफारी के रोमांच के लिए पूरी बोट बुक करनी पड़ती थी. लेकिन इस सत्र से प्रति व्यक्ति भी टिकट बुक कर सकते हैं. पूरी बोट बुक करने के लिए आपको 5000 रुपए की कीमत अदा करनी होगी. वहीं 800 रुपए प्रति व्यक्ति की दर से भी बोट सफारी का लुत्फ उठाया जा सकता है. बोट सफारी की अवधि 45 मिनट की होती है.
ऐसे पहुंचे चूका बीच
अगर आप भी चुका बीच घूमने का प्लान बना रहे है तो इसके लिए सबसे पहले आपको पीलीभीत जिला मुख्यालय पहुंचना होगा. जहां से कलीनगर पहुंच कर आपको माधोटांडा-खटीमा रोड पर स्थित पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका बीच एंट्री प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से आपको चूका बीच के लिए सफारी वाहन बुक करना होगा.
ऐसे करें टिकट और रूम बुक
पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने वाले सैलानी टाइगर सफारी, बोट सफारी और ठहरने के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व की ऑफिशियल वेबसाइट https://pilibhittigerreserve.in/ पर जा कर बुकिंग कर सकते हैं. टाइगर सफारी, बोट सफारी की ऑफलाइन बुकिंग के लिए पर्यटक पीलीभीत के नेहरू पार्क जा सकते हैं.
.
Tags: Local18, Pilibhit news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : February 17, 2024, 22:15 IST