मोहन ढाकले/बुरहानपुर. यदि किसानों की बात करें तो वह बड़े दिलदार होते हैं. किसान हमेशा मदद करने में सबसे आगे होते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के ग्राम बोर्सल में भी एक मामला ऐसा ही देखने को मिला है. जहां पर जब गरीबों की बेटियों की शादी की बात आई तो एक किसान ने अपनी ओर से हनुमान मंदिर पर टीन सेट निर्माण के लिए 2 लाख 10 हज़ार रूपए की दान राशि दे दी. उन्होंने यह दान इसलिए दिया कि गांव में होने वाली गरीबों की बेटियों की शादी इस स्थान पर हो और उनसे किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं लिया जाए.
इसलिए उन्होंने यह नवाचार किया है. उनके द्वारा निर्माण में और एक लाख रुपए की राशि और दी जाएगी. उन्होंने अभी तक एक दर्जन से अधिक मंदिरों के निर्माण के लिए आसपास के गांव में भी करीब 2 लाख रूपए की राशि दान दी है.
दान राशि से टीन सेट का होगा निर्माण
जब लोकल 18 की टीम ने किसान राकेश पाटिल से बात की तो उन्होंने कहा कि यह हनुमान जी का मंदिर है. यहां पर शादी हो इसके लिए टीन सेट का निर्माण कराया जा रहा है. मेरे द्वारा 2 लाख 10 हजार रूपए की राशि अभी दी गई है 1 लाख रूपए की राशि और देने की घोषणा की है. यहां पर निर्माण होने के बाद शादियां होगी. यदि किसी भी ग्रामीण की बेटी की शादी होती है. तो उस से किसी प्रकार का कोई खर्च नहीं लिया जाएगा. यहां पर धामनगांव और बोरसल के ग्रामीण अपनी बेटियों की शादी कर सकते हैं. इसके लिए यह नवाचार किया गया है.
भवन लेने पर चुकाना पड़ती थी लाखों रुपए की
ग्रामीणों को यदि अपनी बेटी की शादी करना हो तो उन्हें भवन लेने के लिए लाखों रुपए की राशि चुकाना पड़ती थी. शादी में यह राशि बचे इसके लिए इस किसान ने यह नवाचार किया है. अब इस किसान की जिले में चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
.
FIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 15:10 IST