हाइलाइट्स
सेमीफाइनल में अपने पहले ओवर में शमी ने लिया विकेट
वानखेड़े पर श्रीलंका के खिलाफ भी पहले ओवर में विकेट ले चुके
इस वर्ल्डकप के चार मैचों में पहले ओवर में लिया है विकेट
नई दिल्ली. वर्ल्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ (India vs New Zealand)इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने जहां अपना 50वां वनडे शतक लगाते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा, वही श्रेयस अय्यर भी शतक जमाने में सफल रहे.कोहली के 117 और श्रेयस के 105 रनों की मदद से भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर पर बनाया और शुरुआती दो विकेट सस्ते में झटककर कीवी टीम पर दबाव बढ़ा दिया.टूर्नामेंट के लगभग हर मैच में गेंदबाजी में खास करिश्मा कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस दौरान वानखेड़े (Wankhede Stadium) पर अपना खास कारनामा दोहराया.
शमी ने न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे (13) को अपने पहले ही ओवर में आउट करके भारत को पहली कामयाबी दिलाई. उन्होंने अपने पहले और पारी के छठे ओवर की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के इस कीवी बैटर को विकेटकीपर राहुल से कैच कराया. एक तरह से शमी मुंबई में अपना पिछला कारनामा ही दोहराते नजर आए.इसी वर्ल्डकप में वानखेड़े स्टेडियम पर श्रीलंका के खिलाफ भारत के पिछले मैच में भी शमी ने अपने पहले ओवर में विकेट लिया था. भारत vs श्रीलंका के मैच में शमी ने पारी के 10वें ओवर में गेंदबाजी की कमान संभाली थी और अपने पहले ही ओवर में विकेट लिया था.उन्होंने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चरिथ असलांका को रवींद्र जडेजा से कैच कराया था जबकि अगली ही गेंद पर दुशान हेमांथा को विकेटकीपर राहुल से कैच कराया था.
यह तो बात हुई वानखेड़े पर प्रदर्शन की, कोलकाता के ईडन गार्डंस पर दक्षिण अफ्रीका और धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम पर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भी शमी अपने पहले ओवर में विकेट हासिल कर चुके हैं.दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में शमी ने अपने पहले ओवर (पारी के 10वें) ओवर में विकेट लिया था. एडेन मार्करम उनके शिकार बने थे जिनका कैच विकेटकीपर राहुल ने लपका था. इसी तरह न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में हुए लीग मैच में शमी ने अपने पहले ओवर में विल यंग को बोल्ड किया था.
इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में ही शमी अपने पहले ओवर में विकेट नहीं ले पाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जहां शमी ने 22 रन देकर चार विकेट लिए थे, वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.
वर्ल्डकप 2023 में शमी का प्रदर्शन
भारत vs नीदरलैंड्स : 0/41
भारत vs दक्षिण अफ्रीका : 2/18
भारत vs श्रीलंका : 5/18
भारत vs इंग्लैंड : 4/22
भारत vs न्यूजीलैंड (लीग मैच): 5/54
(*आंकड़े सेमीफाइनल मैच के पहले तक के हैं)
.
Tags: India vs new zealand, Mohammed Shami, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 16, 2023, 13:02 IST