कमाल की औषधि हैं ये पौधे, शुगर, दर्द, तनाव समेत कई बीमारियों के लिए रामबाण

home / photo gallery / lifestyle /

कमाल की औषधि हैं ये पौधे, शुगर, दर्द, तनाव समेत कई बीमारियों के लिए रामबाण

आज के दौर में देखा जाता है कि हर कोई तनाव,  दर्द से पीड़ित नजर आता है. ऐसे में अगर आयुर्वेदिक पद्धति की बात की जाए, तो अरंडी के पत्ते, गूग्गल, एब्रोमा अगस्टा, ब्राह्मी सहित विभिन्न ऐसे औषधीय पौधे हैं. जिनका उपयोग कर आप तनाव के साथ-साथ हर प्रकार के दर्द से भी राहत पा सकते हैं. (रिपोर्ट विशाल भटनागर)

01

अगर आप भी भूलने की बीमारी से परेशान है. ऐसी दवाइयां को ढूंढ रहे हैं. जिसके माध्यम से आपकी याददाश्त ठीक हो जाए. तो ऐसे सभी लोगों के लिए ब्राह्मी जड़ी bacopa monnieri बूटी का पौधा का भी बेहतर हो सकता है. जो आपको इस भूलने की बीमारी से दूर कर सकता है. साथ ही दिल को भी स्वस्थ रखेगा. इसका उपयोग हम धनिया के पत्ते की तरह कर सकते हैं. इसके पत्तों को मिक्सी में पीसकर हम काढ़ा बनाकर उपयोग कर सकते हैं. साथ ही तुलसी के पत्तों के साथ मिलाकर हम इसको खा सकते हैं.

02

आज के दौर में देखने को मिल रहा है कि अधिकांश  शुगर से पीड़ित हैं. साथ ही  कई तरह के दर्द से भी लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में अगर उल्टा कंबल अर्थात एब्रोमा अगस्टा पौधे की छाल का काढ़ा बनाकर आप उपयोग करेंगे तो आपको इस समस्या से राहत मिल सकती है. सीसीएसयू बॉटनी डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मलिक के अनुसार आयुर्वेदिक पद्धति में Abroma augusta का काफी महत्व बताया गया है.

03

आयुर्वेदिक पद्धति में अरंडी (Ricinus communis) के पत्ते को काफी लाभदायक माना जाता है. गठिया सहित विभिन्न प्रकार के दर्द को दूर करने में इस पत्ते को काफी सहायक माना जाता है. शरीर के जिस हिस्से में आपका दर्द हो अगर आप वहां इस पत्ते को बांध सके. तो इसमें हल्दी और थोड़ा सा तेल का लेप लगाकर आप बांध सकते हैं. इससे आपको राहत मिलेगी.

04

शुगर नामक बीमारी से अधिकांश लोग परेशान हैं. ऐसे में अगर वह लोग जामुन का उपयोग करेंगे. तो उनका शुगर कंट्रोल रहेगा. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बॉटनी डिपार्मेंट के एचओडी प्रोफेसर विजय मलिक बताते हैं कि जामुन शुगर की बीमारी के लिए रामबाण है. अगर नियमित मात्रा में उनका उपयोग किया जाए तो शुगर के मरीजों को काफी राहत मिल सकती है.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *