कमाल की अनोखी सब्जी है यह, सप्ताह में दो दिन भी खा लिए तो हड्डियां बन जाएगी चट्टान, 5 बीमारियों के लिए काल

home / photo gallery / lifestyle /

कमाल की अनोखी सब्जी है यह, सप्ताह में दो दिन भी खा लिए तो हड्डियां बन जाएगी चट्टान, 5 बीमारियों के लिए काल

5 Health benefits of Zucchini: हमेशा हेल्दी रहने के लिए कुदरती डाइट ही सबसे उत्तम है. आप जितना हरी सब्जी, ताजे फलों का सेवन करेंगे और बाहर की प्रोसेस्ड चीजों का कम सेवन करेंगे, उतनी ही कम बीमारियां होंगी. इन कुदरती चीजों में अनोखे गुण पाए जाते हैं. जुकिनी इसी तरह की एक सब्जी है यह देखने और खाने में जितना मुलायम है, उतना ही यह ज्यादा यह हड्डियों को चट्टान की तरह बना देती है. जुकिनी देखने में खीरा, तोरी या तोरई से मिलती-जुलती सब्जी है. पर यह बेहद ताकतवर है. जुकिनी की अधिकतम लंबाई 1 मीटर तक होती है लेकिन खाने के लिए इसे 8 इंच में ही तोड़ लिया जाता है. हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक 223 ग्राम जुकिनी में 1 ग्राम प्रोटीन, 1 ग्राम हेल्दी फैट, 3 ग्राम कार्बोहाइड्रैट, 1 ग्राम फाइबर के अलावा विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, मैग्नीज, मैग्नीशियम, कॉपर, फॉस्फोरस, विटामिन बी 6, थियामिन, आयरन, जिंक, कैल्शियम जैसे तत्व मौजूद होते हैं. इसमें कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को शरीर से बाहर करते हैं जिसके कारण यह कई बीमारियों से बचा देती है.

01

Canva

1. हेल्दी डाइजेशन-जुकिनी डायट्री फाइबर पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. यह स्टूल के कंटेंट को सॉफ्ट बनाती है. इसके साथ ही जुकिनी में सॉल्यूबल फाइबर गुड बैक्टीरिया को बढ़ाता है जो शॉर्ट चेन फैटी एसिड को बढ़ाता है. यह पाचन शक्ति को बहुत मजबूत करता है. Image: Canva

02

Canva

2. ब्लड शुगर भी कम-जुकिनी में कार्बोहाइड्रैट की मात्रा बहुत कम होती है, इसलिए शुगर बढ़ने का झंझट नहीं है. दूसरा जुकिनी में सॉल्यूबल फाइबर ज्यादा होता है जिसके कारण यह पहले से मौजूद शुगर को अवशोषित होने में देर लगा देता है. इसलिए जुकिनी की सब्जी डायबिटीज मरीजों के लिए रामबाण है. Image: Canva

03

Canva

3. हार्ट मजबूत-जुकिनी में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो हार्ट के मसल्स से फ्री रेडिकल्स को बाहर कर देते हैं. फ्री रेडिकल्स के कारण हार्ट पर असर पड़ता है. इसके अलावा जुकिनी में पोटैशियम भी पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को संतुलित करने के लिए जरूरी है. पबमेड सेंट्रल की रिसर्च के मुताबिक जुकिनी एलडीएल यानी गंदा कोलेस्ट्रॉल को भी कम कर देता है. Image: Canva

04

Canva

4. हड्डियों को बना देती है चट्टान-जुकिनी में विटामिन के, विटामिन सी, कैल्शियम, फॉस्फोरस, मैग्नीज, मैग्नीशियम जैसे तत्व होते हैं जो हड्डियों के लिए जरूरी है. इसलिए यदि सप्ताह में दो दिन भी जुकिनी का सेवन किया जाए तो इससे हड्डियों में फौलादी ताकत बन जाती है. Image: Canva

05

Canva

5. वजन कम करने में-जुकिनी में कैलोरी नाम मात्र के बराबर होती है. इसके साथ ही इसमें फाइबर भी बहुत होता है जो वजन कम करने के लिए मुफीद है. इससे भूख बहुत देर तक नहीं लगती. इसलिए जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, उनके लिए जुकिनी बहुत फायदेमंद है. Image: Canva

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *