कमाल का वीडियो… ट्रैफिक रूल्स समझा रहे स्कूली बच्चे, सोशल मीडिया पर वायरल

सौरभ तिवारी/बिलासपुर. हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में ट्रैफिक नियम से जुड़ा बिल प्रस्तावित किया, जिसको लेकर पूरे देश में कुछ दिनों तक हंगामा मचा हुआ था. ट्रक ड्राइवरों के हड़ताल पर उतर आने से पेट्रोल पंप भी बंद रहे. वहीं, इसी सब के बीच ट्रैफिक नियम और इसका पालन कितना जरूरी है, इसे समझाते हुए बिलासपुर शहर के स्कूली बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस ने भी शेयर किया है. यह बड़ा मैसेज देने वाला प्यारा सा वीडियो सभी को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो को बिलासपुर पुलिस, रायपुर पुलिस, कोरबा पुलिस और अन्य सामाजिक संस्थानों ने भी खूब शेयर किया है. तो बिलासपुर के डॉ राहुल पारीख द्वारा बनाया गया यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें- ‘बाघा’ नाम सुनकर कांपते हैं अपराधी, सुराग ढूंढने में रहती है अहम भूमिका, मिल चुके हैं कई अवार्ड

यातायात के प्रति जागरूक
इस वीडियो का मुख्य उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना और सुरक्षा को लेकर के उनको समझाना है. वीडियो में बताया जा रहा है कि जब कभी भी यात्रा करें, चाहे वह दो पहिया वाहन में करें, चाहे वह चार पहिया वाहन में करें, यातायात के सभी नियमों का पालन करें जिससे उनकी जिंदगी सुरक्षित रह सके. इस वीडियो बनाने का आईडिया डॉक्टर राहुल पारीक का है, जो कि कई साल से यातायात जागरूकता पर फिल्में बना रहे हैं और तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. जिसमें अधिकांश फिल्में यातायात जागरूकता पर हैं. इस फिल्म की स्टोरी, स्क्रीनप्ले, सॉन्ग कंपोजिशन और निर्देशन डॉक्टर राहुल पारीक ने ही किया है.

वीडियो की गई सराहना
इस फिल्म में अभिनय जैन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के द्वारा किया गया है. स्कूल के बच्चों को जब यह कॉन्सेप्ट बताया गया तो उनके अंदर काफी उत्साह और आत्मविश्वास था और उन्होंने बखूबी इस किरदार को निभाया जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ पुलिस के विभिन्न जिलों के द्वारा इस फिल्म का प्रदर्शन किया जा रहा है. सोशल मीडिया से और सिनेमा हॉल में भी इसका प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें रायपुर पुलिस, बिलासपुर, धमतरी, जांजगीर, गौरेला पेंड्रा और कई जिलों ने इस फिल्म का प्रदर्शन किया है. बिलासपुर एसपी ने वीडियो की सराहना करते हुए बताया कि यह उम्दा फिल्म है. बिलासपुर पुलिस के साथ-साथ छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों ने इस फिल्म की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को अधिकांश लोगों तक पहुंचाया जाएगा. जिससे लोगों में जागरूकता आए और यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

Tags: Bilaspur news, Chhattisagrh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *