03
यह कमल का फूल है जो माता लक्ष्मी को अति प्रिय है. यह फूल यज्ञ, पूजा और पाठ इत्यादि में प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एएचए, बीएचए और विटामिन भी भरपूर पाया जाता है. जो त्वचा के रंग और सुंदरता को बढ़ाने में मददगार सिद्ध होता है. चुकी सामान्य तौर पर कमल को पवित्रता, आध्यात्मिक और ज्ञान का भी प्रतीक माना जाता है.