कुंदन कुमार/गया : बिहार के गया शहर के रहने वाले मो. एजाज पंजाब से एक मॉडिफाइड साइकिल लेकर आए हैं. जिसका नाम बीएमडब्ल्यू है. इसकी कीमत मात्र 27 हजार रुपया है. इस साइकिल की स्पीड भी एक बाइक के बराबर है. मोटर से चलने के दौरान 50 किलोमीटर प्रति घंटा जबकि पेंडल से 25-30 किलोमीटर प्रति घंटा चला सकते हैं. गया के लोगों के लिए यह साइकिल बिल्कुल नया लग रहा है. शायद ही इस तरह का साइकिल यहां के लोगों ने देखा है. कहा तो यह भी जा रहा है कि ऐसी साइकिल बिहार में सिर्फ मो. एजाज के पास ही है.
तुरंत बढ़ जाती है स्पीड
मो. एजाज के दोस्त के पिता ने इस साइकिल को मॉडिफाई किया है. पंजाब में बड़े स्तर पर इस तरह की साइकिल बनाई जाती हैं. वहीं से इन्होंने इस साइकिल को खरीदा है. इस साइकिल की खासियत है कि इसका दोनों चक्का बड़ी गाड़ी का है. जिस कारण इसकी स्पीड तुरंत बढ़ जाती है. गया शहर में जब भी यह साइकिल चलती है, तो लोग देखने लग जाते हैं. लोगों के मन में भी अब इस तरह की साइकिल खरीदने का शौक जग गया है.
30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से है चलती
मो. एजाज गया शहर के गेवाल बिघा मोहल्ले का रहने वाला है. एजाज कहते हैं कि हर किसी का अपना-अपना शौक होता है. उन्हें बीएमडब्ल्यू साइकिल का शौक है. उन्होंने साइकिल का नाम खुद बीएमडब्ल्यू रखा है, क्योंकि गया शहर में ऐसी एक भी साइकिल नहीं है. इजाज अहमद ने बताया कि उन्होंने अपने एक रिश्तेदार से साइकिल मंगवाई है. ऐसी साइकिल बनाने वाले पंजाब के एक शख्स की इस साइकिल की खास बात यह है कि यह 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. इस साइकिल की डिजाइन और सजावट भी आकर्षक है.
यह भी पढ़ें : हम पढ़ने आए हैं या कसम खाने! 35 रुपए गुम होने पर शिक्षिका ने बच्चों को मंदिर में ले जाकर खिलाई कसम
खास तौर पर तैयार करवाई साइकिल
लोकल 18 से बात करते हुए एजाज ने कहा कि उन्हें साइकिल का बहुत शौक है. वह पंजाब में अपने रिश्तेदार के घर गए थे, जहां उन्होंने अपने रिश्तेदार से खास तौर पर साइकिल तैयार करवाई थी. इसे चलाने के लिए दो तरह की सुविधाएं हैं एक तो पारंपरिक पैंडल, दूसरा है मोटर का सिस्टम. मोटर बैटरी से चलती है जिससे साइकिल की स्पीड 40 तक हो जाती है.
जबकि पेंडल की स्पीड इतनी होती है यह एक सामान्य साइकिल की तरह है. ऐसा तब भी होता है जब इजाज ने अभी-अभी साइकिल से मोटर निकाली हो. इस साइकिल में एक छोटी चेन भी है जो साइकिल के भारीपन को खत्म कर देती है. आगे और पीछे बाइक जैसे डिश ब्रेक है, जिनके चारों ओर बड़े और मोटे नट बोल्ट हैं.
.
Tags: Bihar News, Gaya news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 24, 2024, 14:18 IST