पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: हमारी विशालकाय दुनिया में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. अब बड़े ही नहीं बच्चे भी अपने गजब के टैलेंट से लोगों को हैरान करते नजर आते हैं. मुरादाबाद में भी बच्चों ने अनोखी ऑटोमेटिक शुगर केन स्विंग मशीन बनाई है, जिसकी मदद से गन्ने की बुवाई से लेकर पैदावार तक और किसने की फर्टिलाइजर सहित विभिन्न प्रकार की खेती-बाड़ी की चीजों में फायदेमंद साबित होगी. कक्षा 12 के छात्र मुदस्सिर ने बताया कि मैंने ऑटोमेटिक शुगर केन स्विंग मशीन बनाई है.
मेरे पिता किसान हैं. मैंने उनकी समस्या और अन्य किसानों की समस्या को देखा कि किसानों को गन्ने की बुवाई में बहुत प्रॉब्लम आती है. फिर मैंने सोचा कि गाने की बुवाई के लिए एक ऐसा प्रोजेक्ट बना दूं. जिसके एक प्रक्रिया के साथ कंपलीट वर्क हो जाए. इसके साथ ही उसकी लागत भी बहुत कम हो ओर हमारी फसल भी अच्छी हो. उन्होंने बताया कि इसके अलावा गेहूं, चावल और अन्य के लिए महंगी महंगी मशीन खरीदनी पड़ती हैं. अब उन सभी मशीनों को खरीदने की जरूरत नहीं है.
खेती के कार्य आसानी से होंगे
इस प्रोजेक्ट में स्टिप लगाई है. जिसके हिसाब से आप अपनी खेती के अन्य कार्य भी इससे आसानी से कर सकते हैं. इसमें आप अपनी खेती के वर्क के हिसाब से स्टेप जोड़ सकते हैं. गेहूं की बुवाई करनी है तो अलग स्टेप का इस्तेमाल करें चावल की बुवाई करनी है तो अलग स्टेप का इस्तेमाल करें. इसी तरह से तमाम स्टेप का प्रयोग कर आप इसकी मदद से अपनी खेती को और आसान बना सकते हैं. जिसमें आपको पैदावार तो अच्छी मिलेगी ही आपका समय में भी बचत होगी.
टीचर की मदद से बनाया मॉडल
मुदस्सिर की टीचर याचना देशवाल ने बताया कि मदद सेऑटोमेटिक सुगरकेन स्विंग मशीन बनाई है. जो यदि धरातल पर आ जाए तो किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. यह मशीन गन्ने की बुवाई से लेकर किसानों की हर प्रकार की खेती के लिए फायदेमंद है.
.
Tags: Local18, Moradabad News, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2023, 18:12 IST