कभी 10 हजार के लिए करता था डिलीवरी बॉय का काम, एक वीडियो ने बदल दी जिंदगी…

धीरज कुमार/मधेपुरा. कम कमाई करने वाले किसानों और युवाओं के लिए पोल्ट्री फार्म बेहतर मुनाफा कमाने का अच्छा व्यवसाय बनता जा रहा है. खास बात यह है कि इसकी शुरुआत आप कम पूंजी और कम जमीन से कर सकते हैं. मधेपुरा जिले के श्रीपुर गांव के दिलशाद भी एक ऐसे ही युवा हैं. वे पहले प्राइवेट जॉब करते थे. इससे वह महीने के मुश्किल से 10-15 हजार रुपए कमा पाते थे. इसी बीच यूट्यूब से उन्हें मुर्गा पालन का आइडिया आया. 2000 मुर्गे से पोल्ट्री फार्म की शुरुआत करने वाले दिलशाद के पास अब अपना 9 हजार क्षमता वाला फार्म है. इससे वह महीने का 1 लाख से अधिक का मुनाफा कमा रहे हैं. दिलशाद के इस बिजनेस से अब परिवार के लोग भी काफी खुश हैं.

लोकल 18 बिहार से दिलशाद ने बताया कि पहले वह फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी बॉय का काम करते थे. मुश्किल से महीने में 10 से 12 हजार की कमाई हो पाती थी. फिर यूट्यूब से पोल्ट्री फार्म का आइडिया आया, तो नजदीकी फार्म में जाकर मुर्गा पालक से मिला. दिलशाद बताते हैं कि शुरुआत उन्होंने 2000 मुर्गे से की थी. फायदा होते गया तो आज 9000 मुर्गे पाल रहे हैं. वे बताते हैं कि इस काम में उन्हें ABIS कंपनी का भी भरपूर सहयोग मिला. कंपनी के प्रतिनिधि से संपर्क किया और फिर 5 कट्ठा जमीन में फार्म खोल लिया. इसके लिए किसी नजदीकी मुर्गी पालक किसान को गारंटर बनाना पड़ता है. इसके बाद कंपनी ही चूजा, दाना और मेडिसिन देती है. चूजे को 30-35 दिनों तक देखभाल करने के बाद कंपनी वाले मुर्गा ले लेते हैं. बदले में प्रति किलो 8 रुपए के हिसाब से मिल जाता है. एक मुर्गा से 20 रुपए तक की कमाई हो जाती है.

यह भी पढ़ें- 450 रुपए से इस महिला ने शुरू किया व्यवसाय, 45 दिन बाद अब रोज हो रही 2 हजार की कमाई

कंपनी से मिला पूरा सहयोग
दिलशाद ने बताया कि कंपनी शुरुआत में कम चूजे देती है. लेकिन आगे प्रोग्रेस देखकर चूजों की संख्या बढ़ती जाती है. उनके साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने बताया कि कम कमाई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने से बेहतर है कि खुद का छोटा सा ही बिजनेस हो. शुरुआत में कठिनाई तो होती है, लेकिन फिर नौकरी से ज्यादा कमाई होने लगती है.

Tags: Bihar News, Business ideas, Local18, Madhepura news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *