04
धर्मेंद्र एक बार कई ऑडिशन देने के बाद जब भूखे-प्यासे घर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि उनके खाने को कुछ नहीं है. एक्टर ने फिर अपनी भूख मिटाने के लिए दोस्त का ईसबगोल घोलकर खा लिया. जब उनके पेट में मरोड़ उठी, तो वे दर्द से बिलबिला उठे और डॉक्टर के पास पहुंचे. डॉक्टर को जब पूरा माजरा समझ आया, तो वे खूब हंसे. उन्होंने एक्टर से कहा कि आपको दवाई नहीं, खाना चाहिए. (फोटो साभार: Instagram@aapkadharam)