‘कभी भी छिड़ सकती है जंग…’ नए साल पर तानाशाह का ‘जंगी’ प्लान! निशाने पर US

हाइलाइट्स

किम जोंग उन ने नए साल के लिए खतरनाक प्लान तैयार किया है.
किम जोंग ने बड़े स्तर पर परमाणु हथियार बनाने का प्लान बनाया है.

नई दिल्ली: नए साल का जश्न पूरे दुनिया में शुरू हो गया है. लोग इस साल क्या करेंगे इसका प्लान बना रहे हैं या पहले से ही बना चुके हैं. इस बीच उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने भी साल 2024 के लिए प्लान बना लिया है. हालांकि किम जोंग उन का यह प्लान काफी खूंखार और जंगी है.

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार साल 2024 में किम जोंग उन अपनी सेना को मजबूत करने वाले हैं. साथ ही किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया को नई परमाणु धमकी दी है. इसके साथ अपनी सेना को किसी भी समय युद्ध के लिए तैयार रहने और सैन्य शास्त्रागार के निर्माण का आदेश दिया है. बता दें कि किम जोंग उन ने साल के अंत में पांच दिनों की पार्टी बैठक में लंबा भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने अमेरिका पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें- PHOTOS: नए साल का दुनिया भर में जोरदार स्वागत, जश्न में डूबे लोग, हार्बर ब्रिज से लेकर बुर्ज खलीफा तक खूब हुई आतिशबाजी

2024 के लिए किम का ये प्लान
रविवार को किम जोंग उन ने साल 2024 के लिए तय किए लक्ष्यों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया को लेकर उनके तौर तरीकों में ‘मूलभूत बदलाव’ देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि उनके पास परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.

उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक किम जोंग उन का साल 2024 में तीन और स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करने का इरादा है. यह प्लान देश की सैन्य ताकत बढ़ाने के प्रयास का एक हिस्सा है. मालूम हो कि उत्तर कोरिया ने बीते महीने एक स्पाई सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा था और उसके बाद दावा किया था कि उसने अमेरिका के प्रमुख सैन्य ठिकानों की तस्वीरें हासिल की हैं.

उत्तर कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया की साल के आखिर में हुई मीटिंग में किम जोंग उन ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ एकीकरण अब मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया उनके देश को ‘दुश्मन’ के तौर पर देखता है. वहीं अमेरिका पर निशाना साधते हुए किम ने रविवार को कहा ‘हम पर अतिक्रमण करने के मकसद से दुश्मनों के उठाए लापरवाही भरे कदमों के चलते लगता है कि कोरिया प्रायद्वीप में कभी भी जंग छिड़ सकती है.’

'कभी भी छिड़ सकती है जंग...' नए साल पर तानाशाह का 'जंगी' प्लान! निशाने पर अमेरिका

उन्होंने आगे कहा कि ‘दक्षिण कोरिया अमेरिका का अग्रिम सैन्य ठिकाना और परमाणु हथियारों का भंडार बन चुका है. अगर दुश्मन सेना के उठाए कदमों को करीब से देखें तो पाएंगे युद्ध शब्द काल्पनिक नहीं रहा बल्कि हकीकत बन गया है. साल 2024 में सेना से जुड़े और विकास होंगे. परमाणु और मिसाइल ताकत को मजबूत किया जाएगा. ड्रोन बनाए जाएंगे.’

Tags: Kim Jong Un, North Korea

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *