कभी बेरोजगारी से थे परेशान…फिर यूट्यूब से मिला आइडिया, अब हो रही अच्छी कमाई

रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. आपने दुनिया भर में कई लिविंग स्टैच्यू को वीडियो में या इंटरनेट पर देखा होगा, लेकिन यह कला भारत में अभी इतनी प्रचलित नहीं है. वहीं 27 साल के तौसीफ अहमद हजारीबाग में पुतले के भेष बनाने वाले इकलौते ऐसे आर्टिस्ट हैं. वो पिछले 10 साल से स्ट्रीट से लेकर शादी पार्टी यदि फंक्शन में जाकर स्टेच्यू बनते आ रहे हैं. उन्हें शहर में गोल्डन बॉय के नाम से जाना जाता है.

गोल्डन बॉय तौसीफ अहमद बताते हैं कि वह पिछले 10 साल से गोल्डन बॉय का काम कर रहे हैं. इसका आइडिया उन्हें बेरोजगारी के दिन में यूट्यूब पर एक विदेशी लिविंग स्टेच्यू आर्टिस्ट को देखकर आया था. जिसके बाद उन्हें लगा कि यह एक ऐसा काम है, जिसमें कोई मेहनत नहीं करनी है. बस खड़ा रहना है और लोग इसके लिए पैसे भी देते हैं. लेकिन उन्हें ये बाद में समझ आया कि एक ही स्थिति में खड़ा रहना भी काफी मुश्किल है.

एक इवेंट से हो जाती है अच्छी खासी आमदनी
उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत के समय में यह काफी शर्मिंदा करने वाला काम लगता था. घर वालों से लेकर दोस्त यार भी इस काम पर मजाक उड़ाया करते थे. लेकिन धीरे-धीरे काम में मजा आने लगा और लोग जब फोटो खिंचवाने के लिए आते तो काम और भी पसंद आने लगा. अभी एक इवेंट के लिए 2 से 3 हजार तक चार्ज किया जाता है. उन्होंने आगे बताया कि महीने में शादी, पार्टी, जन्मदिन की 10 से 15 बुकिंग आ जाती हैं. जिससे परिवार चलाने में काफी सहूलियत होती है. इसके अलावा अन्य दिनों में गोलगप्पे की दुकान लगाते हैं

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *