शादाब चौधरी / मन्दसौर. शहर के एक व्यक्ति की सफलता की कहानी से हम आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं, जो पहले रोजगार की तलाश में दर- दर भटक रहे थे लेकिन अब वह आत्मनिर्भर बन लोगों के रोजगार का अवसर प्रदान करने में लगे हैं. यह सब मुमकिन हो पाया है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और शिवराज सरकार के अधिकारियों की वजह से शहर के निवासी सत्यनारायण पिता ओमप्रकाश सैनी बेहद ही गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे.
इनके घर की आर्थिक स्थिति चिंताजनक थी. घर चलाने के लिए रुपयों की जरूरत होने पर सत्यनारायण सैनी ने अपने शहर मंदसौर के साथ दूसरे शहरों में भी रोज़गार की तलाश की लेकिन रोजगार नहीं मिल पा रहा था. हर जगह से निराश होने के बाद सत्यनारायण के मन में खुद का रेस्टोरेंट शुरू करने का ख्याल आया. यहां सबसे बड़ी चुनौती पूंजी की थी, ऐसे में उन्हें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के बारे में पता चला. उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई तो शिवराज सरकार के अधिकारी उनके साथ खड़े हुए. मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों ने सारी प्रकिया पूरी करवाई तो सत्यनारायण को 3 लाख 25 हजार रुपए का लोन मंजूर हो गया.
रेस्टोरेंट स्थापित कर बने आत्मनिर्भर
सत्यनारायण ने लोन के रुपयों से मन्दसौर शहर के कालाखेत में रेस्टोरेंट स्थापित किया है और अब रेस्टोरेंट के माध्यम से सत्यनारायण खुद के साथ अपने परिवार का भी गुजर बसर अच्छे से कर पा रहे हैं. साथ ही सत्यनारायण स्वयं आत्मनिर्भर बन 8 से 10 लोगों को रोजगार दे रहे हैं.
सत्यनारायण ने माना सरकार का आभार
सत्यनारायण बताते हैं कि मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत बैंक से लोन लिया और रेस्टोरेंट शुरू किया और अब पूरी तरह से आत्मनिर्भर बन गए है और सरकार को धन्यवाद देते नहीं थक रहे हैं. दरअसल केंद्र सरकार की स्वरोजगार की योजनाओं के क्रियान्वयन में शिवराज सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिले, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समय – समय पर इन योजनाओं की समीक्षा करते हैं और हर जरूरतमंद को मदद मिल सकें, इसलिए अधिकारियों को हिदायत देते रहते हैं.
.
Tags: Local18, Mandsaur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 18, 2023, 22:42 IST